Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

भोपाल में उदित गायकी हत्या के खिलाफ आठनेर कुनबी समाज ने खोला मोर्चा, दोषियों को फांसी देने की मांग

By
On:

खबरवाणी

भोपाल में उदित गायकी हत्या के खिलाफ आठनेर कुनबी समाज ने खोला मोर्चा, दोषियों को फांसी देने की मांग

आठनेर।।विगत दिनों भोपाल में 21 वर्षीय युवक उदित गायकी की दो पुलिस कर्मियों द्वारा अर्धनग्न कर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद कुनबी समाज में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। इसी मामले को लेकर क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन आठनेर द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। और राज्यपाल के नाम तहसीलदार किर्ती डेहरीया को ज्ञापन सौंपा जिसमें दोषियों को फांसी, घरों पर बुलडोजर चलाने के साथ पिपलानी थाना स्टाप बदलने की मांग कि गई। इस दौरान सौंपे ज्ञापन में सीबीआई जांच करने की मांग समाज संगठन द्वारा की गई।ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लांक संगठन अध्यक्ष पुनाजी कापसे, महादेव बारस्कर, हनवतराव कनाठे,देविदास गावंडे, तरूण साकरे, सुशील कनाठे, राजू मसकी,आशीष बर्डे, भाऊराव पाटनकर,सुधाकर लोखंडे,सजय गलफट, महादेव लोखंडे, गुणवंत धोटे,भीमराव कापसे सहित सैकड़ा समाजिक लोग उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News