Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indore Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, CM मोहन यादव ने जताया शोक

By
On:

Indore Accident : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खेतों से लौट रहे किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो महिलाओं और एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि 35 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने हादसे पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवज़े की घोषणा की है।

हादसा कैसे हुआ?

यह हादसा चंद्रावतिगंज के पास हुआ, जो सांवेर तहसील के अंतर्गत आता है।जानकारी के मुताबिक, किसान खेतों में काम करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज़ मोड़ पर ट्रॉली पलट गई, जिससे मौके पर ही जानी बाई (40) और कमला बाई (50) की मौत हो गई। वहीं एक नाबालिग बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया।15 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को सांवेर सिविल अस्पताल ले जाया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. माधव हसानी ने बताया कि सभी डॉक्टर और मेडिकल टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं।गंभीर रूप से घायल मरीजों को MY हॉस्पिटल और औरोबिंदो हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

प्रशासन ने की जांच शुरू

कलेक्टर शिवम वर्मा ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।एसडीएम ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रैक्टर-ट्रॉली का तेज़ मोड़ पर नियंत्रण खो देना है।फिलहाल सड़क की हालत और ट्रॉली की तकनीकी खामी की भी जांच की जा रही है।हादसे के वक्त सड़क पर ट्रक और बसों की आवाजाही भी काफी अधिक थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा,

“यह एक बेहद दुखद घटना है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”
सीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायलों के मुफ्त इलाज के निर्देश दिए हैं।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की।

Read Also:सरेराह चाकू से कई वार कर युवती की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क की मरम्मत की मांग

घटना के बाद गांववालों ने प्रशासन से खराब सड़क की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लंबे समय से गड्ढे और ढलान बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर सड़क की स्थिति सुधारी जाती, तो इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती
फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News