Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bihar Assembly Election 2025: सीट बंटवारे से पहले ही लालू यादव ने बांटे RJD के चुनाव चिन्ह, JDU ने भी की शुरुआत

By
On:

Bihar Assembly Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक महागठबंधन (Grand Alliance) में अंतिम फैसला नहीं हुआ है। लेकिन इसी बीच राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने संभावित उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (Party Symbol) सौंपना शुरू कर दिया है। इससे पहले जदयू (JDU) ने भी NDA गठबंधन के तहत अपने कुछ उम्मीदवारों को पार्टी चिन्ह वितरित किए थे।

लालू यादव ने संभावित उम्मीदवारों को बुलाया घर

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सस्पेंस जारी है, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने देर शाम अपने आवास पर कई संभावित उम्मीदवारों को बुलाया और उन्हें ‘लालटेन’ चिन्ह सौंपा।इनमें पटना के मनेर से भाई वीरेन्द्र, परबत्‍ता से डॉ. संजीव कुमार, हथुआ से राजेश कुमार, मटियानी से बोगो सिंह, मसौढ़ी से रेखा पासवान और संदेश से दीपू सिंह का नाम शामिल है।

इन नेताओं को भी मिला राजद का चिन्ह

सूत्रों के मुताबिक, मुन्ना यादव (मीना पुर), शंभू यादव (ब्रह्मपुर), अनीता देवी (नोखा), अब्दुल इस्लाम शहीन (समस्तीपुर), ललन यादव (साहेबपुर कमाल), ललित यादव (दरभंगा), चंद्रशेखर (मधेपुरा) और शक्ति यादव (हिलसा) को भी पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपा गया है।इससे साफ है कि राजद ने चुनाव की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है, भले ही सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा बाकी हो।

जदयू ने भी NDA उम्मीदवारों को सौंपे चिन्ह

दूसरी ओर, जदयू (JDU) ने भी अपने उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह देना शुरू कर दिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में राज्य अध्यक्ष ललन सिंह और वरिष्ठ नेता संजय झा की मौजूदगी में यह प्रक्रिया शुरू हुई।सबसे पहले राज्य अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को चुनाव चिन्ह सौंपा गया। इसके अलावा मंत्री सुनील कुमार, जमालपुर के उम्मीदवार शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, और मंत्री रत्नेश सादा को भी चुनाव चिन्ह मिला।
मोकामा से पूर्व विधायक आनंद सिंह के प्रतिनिधि ने उनके लिए पार्टी चिन्ह प्राप्त किया।

NDA और महागठबंधन में बढ़ी राजनीतिक हलचल

दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।जहां NDA के अंदर जदयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर मनमुटाव की खबरें हैं, वहीं महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल को लेकर चर्चाएं जारी हैं।सीट बंटवारे से पहले ही उम्मीदवारों को प्रतीक सौंपने से यह साफ है कि दोनों दल ग्राउंड पर पहले बढ़त लेने की कोशिश में हैं।

Read Also:सरेराह चाकू से कई वार कर युवती की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

योगेंद्र यादव का केंद्र सरकार पर निशाना

इस बीच, समाजवादी नेता योगेंद्र यादव ने हाजीपुर में केंद्र सरकार पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि “जो नेता बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं, उनके पुराने केस दोबारा खोले जाते हैं, जबकि जो बीजेपी से जुड़ जाते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।”योगेंद्र यादव ने लोगों से मुलाकात कर SIR (Social Impact Review) मुद्दे पर चर्चा की और जनता को इससे जुड़ी जानकारी भी दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News