Coldriff Cough Syrup : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्ना में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 23 बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक गोवर्धन रंगनाथन को गिरफ्तार कर पारासिया अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
अदालत में हंगामा, वकीलों ने की फांसी की मांग
जब पुलिस आरोपी गोवर्धन रंगनाथन को अदालत में पेश करने पहुंची, तो परिसर में भारी हंगामा हो गया। वकील और आम लोग आरोपी के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे। “आरोपी को फांसी दो” के नारों से कोर्ट का माहौल गरमा गया। कुछ वकीलों ने आरोपी से धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी।
छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्ना में 23 बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार, कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों में सिरप पीने के बाद उल्टी, बेहोशी और सांस लेने में तकलीफ़ जैसी लक्षण पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि सिरप में हानिकारक रासायनिक तत्वों की मात्रा अत्यधिक थी, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई।
कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप
जांच में सामने आया कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसेन फार्मास्यूटिकल कंपनी ने कोल्ड्रिफ सिरप का उत्पादन किया था। कंपनी ने दवा बनाने के दौरान सुरक्षा मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन किया। सरकार ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और जांच की ज़िम्मेदारी एसआईटी (Special Investigation Team) को सौंपी।
Read Also:MP News Live 10 October भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर दिग्विजय सिंह की बड़ी पहल
हवाई जहाज से लाया गया आरोपी, SIT कर रही पूछताछ
पुलिस टीम ने गोवर्धन रंगनाथन को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर नागपुर होते हुए हवाई जहाज से पारासिया लाया। यहाँ अदालत में पेश करने के बाद मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र उइके ने उसे 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब एसआईटी उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर सिरप में खतरनाक तत्व कैसे मिले और किन लोगों की इसमें सीधी संलिप्तता है।
8 thoughts on “Coldriff Cough Syrup: 23 बच्चों की मौत के मामले में कंपनी मालिक गोवर्धन रंगनाथन गिरफ्तार, अदालत में मचा हंगामा”
Comments are closed.