आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर एडवोकेट 11 ने सुपर ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत
बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल के तत्वाधान में और बालाजी एसोसिएट बैतूल के सहयोग से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जारी स्मृति कप 2025 अधिकारी-कर्मचारी लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को हुए मुकाबले ने बैतूल क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। इस दिन एडवोकेट 11 और ट्राइबल 11 के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जो अब तक जिले के क्रिकेट इतिहास का पहला सुपर ओवर मुकाबला रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडवोकेट 11 ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम के स्टार बल्लेबाज और मैन ऑफ द मैच सुनील मालवीय ने 34 गेंदों पर 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली, वहीं सद्दू अली ने मात्र 10 गेंदों में 24 रनों का ताबड़तोड़ योगदान दिया। ट्राइबल 11 की ओर से पंकज ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि लोकेश आजाद, परन बारस्कर और राकेश खातरकर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्राइबल 11 की शुरुआत शानदार रही। ओपनर हिमांशु और काका ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। काका के आउट होने के बाद परन बारस्कर ने केवल 9 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि, इसके बाद टीम का मध्य क्रम लड़खड़ा गया और निर्धारित 20 ओवर में टीम भी 137 रन ही बना सकी। ट्राइबल 11 के कुल 5 विकेट गिरे, जिसमें एडवोकेट 11 की ओर से लखन चौधरी ने 2 विकेट झटके।
स्कोर बराबर होने के बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा। एडवोकेट 11 की ओर से गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी सुनील मालवीय ने संभाला। उन्होंने ट्राइबल 11 के ओपनर परन बारस्कर और हिमांशु को रोकते हुए सिर्फ 10 रन ही दिए। इसके बाद 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडवोकेट 11 के लिए सुनील मालवीय और सद्दू अली ओपनर के रूप में मैदान में उतरे। शुरुआती तीन गेंदों में एक नो बॉल और एक वाइड के सहारे पांच रन बने, लेकिन रन लेते समय सद्दू अली रन आउट हो गए। अब दो गेंदों पर छह रनों की दरकार थी, तभी पांचवीं गेंद पर सुनील मालवीय ने जोरदार छक्का लगाकर एडवोकेट 11 को ऐतिहासिक जीत दिला दी। इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब सुनील मालवीय को मिला, जिन्हें समाजसेवी अनिल राठौर ने पुरस्कृत किया।