खबरवाणी
झाबुआ फोरलेन पर बनेगा बैतूल के नेताजी का रिसॉर्ट
बैतूल के एक जनप्रतिनिधि और उनके निज सचिव ने आदिवासी जिले झाबुआ में नगर के पास से गुजर रहे फोरलेन पर 17 एकड़ जमीन खरीदी है, जिस पर शीघ्र ही रिसॉर्ट का निर्माण शुरू होने वाला है साथ ही चूंकि इस जमीन के सामने से फोरलने जा रहा है तो जमीन के ठीक सामने फोरलेन के डिवाइडर को हटाकर रास्ता बनाया गया है ताकि दोनों तरफ के यात्री इस रिसॉर्ट में पहुंचकर वहां को लुत्फ उठा सकें।
सूत्रों के अनुसार जनप्रतिनिधि जिले में भी लगातार अलग-अलग क्षेत्र में संपत्ति खरीद रहे हैं, देखना है बैतूल जिले के निवासी इस रिसॉर्ट में ठहरने का आनंद कितनी जल्दी ले पाएंगे। जाहिर से बात है कि फोरलेन के पास की जमीन है तो कीमत भी करोड़ों में होगी और आज के महंगाई के इस दौर में जब एक सपनों का घर बनाने मुश्किल हो जाता है तब फोरलेन से लगी जमीन खरीदना कितना टेढ़ी खीर होगा। बताया जाता है कि फाइव स्टार सुविधाओं से लैस रिसॉर्ट का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।