Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और समान कार्य समान वेतन की मांग पर अड़े ग्राम रोजगार सहायक, 06 से 11 अक्टूबर तक पंचायतों में ठप रहेगा काम

By
Last updated:

खबरवाणी

चार माह से मानदेय नहीं मिलने पर ग्राम रोजगार सहायकों का सामूहिक अवकाश शुरू

नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और समान कार्य समान वेतन की मांग पर अड़े ग्राम रोजगार सहायक, 06 से 11 अक्टूबर तक पंचायतों में ठप रहेगा काम

भौंरा। मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव आज़ाद संगठन के आह्वान पर जिलेभर के ग्राम रोजगार सहायक और सहायक सचिव 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। संगठन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहपुर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि चार माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण ग्राम रोजगार सहायकों को अपने परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो गया है।

रोजगार सहायकों ने अपनी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और समान कार्य के लिए समान वेतन जैसी प्रमुख मांगें रखी हैं। उनका कहना है कि वे पंचायतों में विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र केवाईसी और पेंशन वितरण का कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं, फिर भी उन्हें मानदेय के लिए महीनों इंतज़ार करना पड़ता है।

ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बरस्कर ने बताया हमारे सामूहिक अवकाश पर जाने से पंचायतों में कई योजनाओं का कार्य प्रभावित हो रहा है। शासन को तुरंत हमारी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि ग्रामीण योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके।

वहीं अमित तिवारी रोजगार सहायक ने कहा ग्राम रोजगार सहायक ग्रामीण विकास की पहली कड़ी हैं। हम बिना संसाधनों के भी दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन हमें न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही स्थायी दर्जा। अब हम केवल आश्वासनों से काम नहीं चलाएंगे, जब तक हमारी जायज़ मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।

जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने कहा कि संगठन अभी सिर्फ छह दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर गया है, ताकि शासन को समय मिले। उन्होंने चेतावनी दी यदि 11 अक्टूबर तक हमारी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगा।

For Feedback - feedback@example.com

14 thoughts on “नियमितीकरण, वेतनवृद्धि और समान कार्य समान वेतन की मांग पर अड़े ग्राम रोजगार सहायक, 06 से 11 अक्टूबर तक पंचायतों में ठप रहेगा काम”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News