Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खापा जोड़ से खापा तक सड़क जर्जर — राहगीरों को हर दिन झेलनी पड़ रही है परेशानी

By
On:

खबरवाणी

खापा जोड़ से खापा तक सड़क जर्जर — राहगीरों को हर दिन झेलनी पड़ रही है परेशानी

आमला:-

आमला से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित खापा जोड़ से खापा तक जाने वाली सड़क, जो प्रसिद्ध रेणुका चावल धाम तक जाती है, इन दिनों बुरी तरह जर्जर स्थिति में है। इस मार्ग की खस्ताहाल हालत से ग्रामीणों, किसानों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, लेकिन लंबे समय से मरम्मत और रखरखाव के अभाव में इसकी हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से होकर गुजरना किसी “गड्डे वाले रास्ते” से गुजरने जैसा महसूस होता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार सड़क सुधार की मांग उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

रेणुका छावल धाम आने-जाने वाले श्रद्धालु भी इस जर्जर सड़क से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के बाद सड़क और भी खराब हो गई है,

ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की तत्काल मरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से रेणुका छा वल धाम तक पहुंच सकें

इस विषय में पूछे जाने पर ग्राम पंचायत खापा के सरपंच ने बताया कि इस विषय पर हमारी विधायक जी से चर्चा हुई है, और उन्होंने दिवाली के बाद सड़क की मरम्मत एवं सुधार का आश्वासन दिया है।”

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News