Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शताब्दी वर्ष में उमड़ा राष्ट्रभाव – जावरा में संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन

By
On:

खबरवाणी बैतूल

शताब्दी वर्ष में उमड़ा राष्ट्रभाव – जावरा में संघ का ऐतिहासिक पथ संचलन

आठनेर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आठनेर खंड के जावरा मंडल में मंगलवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए संचलन निकाला। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज के प्रणाम और प्रार्थना से हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आठनेर खंड के कार्यवाह पवन रायपुरे, मुख्य वक्ता जिला सह धर्म जागरण प्रमुख दुलीचंद हारोडे रहे। कैलाश आजाद, सूरज कनाठे, कृष्णा बारस्कर, दुर्गादास धोटे, गिरधर सारटकर, रमेश गीद, साहेबराव पांसे, नीलकंठ वंजारे, संदीप वंजारे, रामदास नरवारे, प्रमोद पिपरोले, अंशुल पंडाग्रे, सुभाष सिलधरे, किसन गीद, व अन्य स्वयंसेवक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता जिला सह धर्म जागरण प्रमुख दुलीचंद हारोडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ के पंच परिवर्तन – कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वभाव में स्व का भाव और नागरिक कर्तव्य – भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। धर्म की स्थापना के लिए प्रयत्न पुरुषार्थ करने का आग्रह किया

सैकड़ों स्वयंसेवकों ने गीत “संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो…” की भावना को साकार करते हुए अनुशासन और एकता का परिचय दिया।

आकर्षण का केंद्र रहे नन्हे स्वयंसेवक – विशेष रूप से यश पांसे (उम्र 6 वर्ष) – जिन्होंने गणवेश में कदमताल करते हुए सबका मन मोह लिया।

संघ के शताब्दी वर्ष में निकला यह संचलन एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रेरक उदाहरण बना।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News