Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sshura Khan Baby Girl: अरबाज खान और शूरा खान के घर आई नन्ही परी, पूरे खान परिवार में खुशियों की लहर

By
On:

Sshura Khan Baby Girl: खान परिवार में खुशियों का माहौल है। अरबाज खान और शूरा खान के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस खबर के बाद से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी अपनी भतीजी से मिलने अस्पताल पहुंचे। सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

सलमान खान पहुंचे भतीजी से मिलने

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। ये खुशखबरी मिलते ही खान परिवार के सदस्य मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में पहुंचने लगे। अब सलमान खान भी अपनी भतीजी से मिलने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के बाहर पपराज़ी के लिए पोज़ दिए और मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया। सलमान के चेहरे पर “मामा बनने” की खुशी साफ दिखाई दे रही थी।

सुरक्षा के बीच पहुंचे सलमान खान

सलमान खान अस्पताल में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जैसे ही सलमान ने कार से उतरकर अस्पताल की ओर कदम बढ़ाए, कैमरों की फ्लैश लाइटें चमक उठीं। सलमान ने पाप्स को हाथ हिलाकर नमस्ते किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सलमा खान और हेलेन ने भी किया दौरा

सलमान खान से पहले सलमा खान (उनकी मां) और हेलेन (सलमान की सौतेली मां) अस्पताल पहुंच चुकी थीं। दोनों ने नवजात बच्ची और शूरा खान से मुलाकात की। वहीं, अरबाज और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे अर्हान खान को भी अपनी नन्ही बहन से मिलने अस्पताल आते देखा गया।

कब हुई थी अरबाज और शूरा की शादी

अरबाज खान और शूरा खान की शादी 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में संपन्न हुई थी। शूरा खान अरबाज की दूसरी पत्नी हैं। दोनों के बीच लगभग 23 साल का उम्र का फासला है। अरबाज की पहली शादी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता साल 2017 में तलाक के साथ खत्म हो गया।

यह भी पढ़िए:IMD Weather Update: मौसम में बड़ा बदलाव, पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में ठंडी हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

खान परिवार में छाई खुशी की लहर

खान परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। सलमान खान से लेकर सोहेल खान और अन्य परिवार के सदस्य इस नए सदस्य के आगमन से बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर फैंस भी लगातार अरबाज और शूरा खान को बधाइयाँ दे रहे हैं। भाईजान सलमान खान की भतीजी के जन्म से पूरा बॉलीवुड भी उन्हें शुभकामनाएं भेज रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News