खबरवाणी बैतूल
सांईखेड़ा में स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचलन
सांईखेड़ा:- ग्राम सांईखेड़ा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकला कदम ताल मिलाते हुए स्वयं सेवकों ने गांव का भ्रमण किया जगह- जगह ग्रामीणों ने फूल बरसाए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर गांव-गांव नगर- नगर खण्ड उप खण्ड मण्डल पर संचलन निकाला जा रहा है इसी के तहत आज सांईखेड़ा भी संचलन निकाला गया भगवा ध्वज का ध्वजारोहण कर प्रार्थना कि गई इसके पश्चात नर्मदापुरम के विभाग सह विभाग कार्यवाह रामनरायण जी राजपूत मुलताई जिले के सह जिला संचालक रामनरायण जी सोनी जिला प्रचारक शिशुपाल जी यादव सह खण्ड कार्यवाह आयूष साहू जिला घोष प्रमुख गोपाल जी विश्वकर्मा, मठ मंदिर के पुजारी देवगीरी जी महाराज सहित अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।