खबरवाणी बैतूल
खनिज माफिया ने पैर पसारे, सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ा
बिजली विभाग के पोल हवा में लटके,
जानकारी देने के बाद भी खनिज विभाग नही कर रहा कार्रवाई
मुलताई। मुलताई मासोद रोड पर सांडिया पावर स्टेशन के पास स्थित शासकीय भूमि पर कुछ दिनों से जमकर मुरम का अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन खनन का कार्य रात्रि 11 बजे से चालु होता है तथा अलसुबह तक चलता रहता है। उक्त खनन का कार्य संदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपरो के द्वारा किया जा रहा है। हमारी टीम ने जब मौका जायजा लिया तो जानकारी प्राप्त हई जेसीबी मशीन से खनन कर डंपर क्रमाकं एमपी 48 एच 5511 सहित अन्य डंपरो से मुरुम का परिवहन किया जा रहा है। मासोद रोड पर ब्रिज के पास पुलिस एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए एक व्यक्ति को निगरानी पर खड़ा किया जाता है जो प्रत्येक वाहन को देखकर खनन स्थल पर मौजूद लोगो को मोबाइल के माध्यम से खबर करता है। जिसकी खबर के बाद डंपर मौके पर भरते है और अपने गतंव्य की ओर बढते है। यदि डंपर ड्राईवर को यह एहसास होता है कि कोई पीछा कर रहा है तो डंपर ड्राइवर उक्त माल को कही भी खाली कर मौके से भाग जाता है।
पीछा करने पर आरडी स्कुल के पास माल खाली कर भागा ड्राईवर
अवैध खनन पर नजर रखने के लिए हमारी टीम द्वारा जब मौके पर डंपर का पीछा करना चालु किया जिसका एहसास डंपर ड्राईवर को होने पर वह परमंडल तक अपना डंपर लेकर गया,जिसके बाद वह वापस थावरिया स्थित आरडी स्कूल के पास पहुचा और अपना डंपर खाली करना चालु कर दिया। जिस पर हमारे संवाददाता द्वारा उक्त डंपर ड्राइवर से पुछा की डंपर किसका है तो उसने बताया कि डंपर संदीप गुजरे का है आप यही रूको वह आ रहे है,मालिक आ रहे वो आपको जानकारी दे देगें और वहां से डंपर लेकर भाग गया । डंपर के उपर संदीप कंस्ट्रक्शन का नाम लिखा हुआ था।
मौके पर कितनी है जमीन नही है बिजली विभाग को जानकारी
इस संबध में जब बिजली विभाग से संपर्क साधा तो उनके अनुसार खनन वाली जमीन हमारी नही है, जिसके बाद राजस्व खातो की जानकारी उन्हे देने के बाद उनके द्वारा कहा गया कि कल मौके पर पहुचकर निरीक्षण करता हॅू खनन की जानकारी पुलिस विभाग को देगें।
खनिज विभाग को जानकारी देने पर नही उठता फोन, ना मौके पर पहुच कर बनाया पंचनामा
इस संबध में हमारे द्वारा खनिज निरीक्षक विरेन्द्र वशिष्ठ को जानकारी दी गई तो उन्होने कहा मै मौके पर पहुचकर देखता हॅू,लेकिन खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है। आज जब अधिकारी को वर्जन लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया है।
खनन माफिया के हौसले हुए बुलंद
अधिकारियों की सांठगाठ से चल रहे अवैध खनन में इतने दिनों में किसी प्रकार की कार्रवाई नही होना यह साफ दर्शाता है कि उक्त खनन मिलीभगत और अधिकारियों की जानकारी में चलाया जा रहा है। जिसके चलते खनिज माफिया के हौसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे है।