Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नेहरू वार्ड में अस्थाई विद्युत कनेक्शन की जगह लगाए जाए स्थाई कनेक्शन

By
On:

खबरवाणी बैताल

नेहरू वार्ड में अस्थाई विद्युत कनेक्शन की जगह लगाए जाए स्थाई कनेक्शन

मुलताई। नगर के नेहरू वार्ड में अस्थाई मीटर के भारी भरकम बिजली बिल से वार्ड वासी परेशान है। वार्डवासियों के साथ पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने विद्युत कंपनी कार्यालय पहुंचकर जेई सोनी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराकर अस्थाई मीटर कनेक्शन के स्थान पर स्थाई मीटर लगाने की मांग की है। पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने कहा जब मकान के समीप विद्युत पोल है और निर्धारित दूरी के मापदंड मे वह मकान आ रहे है तो उन्हें स्थाई मीटर कनेक्शन क्यों नहीं दिया जा रहा। आम आदमी के जीवन में भारी भरकम बिल का बोझ इतना बढ़ रहा है कि जीविका चलाना कठिन हो गया है,विभाग की लापरवाही के कारण आम आदमी के जेब पर इसका बढ़ा असर पड़ रहा है।जेई ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। वार्ड पार्षद विश्वकर्मा ने बताया कि वार्ड में 3 माह में कतईब 200 एलईडी लाइट खराब हुए है,जिसका मुख्य कारण विद्युत पोल की खराब केबलिंग है। हर बार शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग ने समय रहते ठीक नहीं कराया जिसका खामियाज नगरपालिका को 2 लाख रुपए के नुकसान से उठाना पड़ा,उन्होने कहा इसके कारण हर तीसरे दिन वार्ड के मार्गो में अधेरा हो जाता है।वृद्ध जन, महिलाएं,बच्चे स्ट्रीट लाइट बंद होने से परेशान होते है, वहीं अपराध बढ़ने की संभावना होती है।जिसे अत्यंत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। बिजली कंपनी के जेई सोनी ने इसे गंभीरता से ठीक करने का आश्वासन दिया है, नपा के बिजली इंजिनियर योगेश अनेरव ने अन्य स्थानों की भी समस्या से अवगत कराया।इस दौरान वार्डवासी दीपक पवार,नीरज जैन,सोनू बारंगे,रोहित पवार सहित युवा उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News