खबरवाणी बैतूल
दो पहिया वाहन से कर रहे थे सागौन की तस्करी, चरपटे एवं बाइक जप्त
मुलताई।वन विभाग की टीम द्वारा शनिवार रविवार की दरम्यानी रात गस्त के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल भोयर के निर्देशन में आठनेर सामान्य मोर्शी रेंज के गेहूंबारसा के डोल स्थल पर सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच 7 चरपट बाइक पर गेहूंबारसा की ओर ले जाते समय पकड़ा और अज्ञात पर वन अपराध के तहत मामला पंजीबद किया गया। परिक्षेत्र सहायक साहबलाल बगाहे ने बताया की रात्रि गस्ती के दौरान गेहूंबारसा के समीप डोल नामक स्थान पर अंधेरे में अचानक एक पल्सर बाइक पर 7 चरपटे गेहूबारसा की ओर ले जाते देखा तो बाइक का पीछा किया, लेकिन वाहन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। जहां पर बाइक क्रमांक एमपी 48 जेडजे 5975 व 7 चरपटे जप्त कर अज्ञात पर वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक साहबलाल बगाहे,वनपाल फूलचंद धुर्वे, वनरक्षक साबिद खान, हिमांशु अमरूते,चालक मुजम्मिल की सराहनीय भूमिका रही। वन विभाग टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।