Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

करपा में अवैध रूप से बिक रही शराब बंद कराए ग्रामीण महिलाओ ने सौपा आबकारी एवं थाने में ज्ञापन

By
On:

खबरवाणी बैतूल

करपा में अवैध रूप से बिक रही शराब बंद कराए
ग्रामीण महिलाओ ने सौपा आबकारी एवं थाने में ज्ञापन
मुलताई। क्षेत्र के ग्राम करपा एवं मुलताई बोरदेही मार्ग पर बढ़ेगाव जोड़ के पास स्थित ढाबे पर अवैध रूप से बिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ग्राम करपा सरपंच सहित महिलाओ ने सोमवार को आबकारी विभाग एवं थाने में उपनिरीक्षक मोनिका पटेल को ज्ञापन सौपा है।ग्रामीण महिलाओ द्वारा सौपे ज्ञापन में बताया ग्राम करपा एवं मुलताई बोरदेही रोड पर ग्राम बाड़ेगांव जोड़ पर स्थित ढाबो पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिससे ग्राम के लोगों को शराब की लत लग गई,जिससे घरों में आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है। शराब पीकर ग्राम के लोग घुमते है गंदे गंदे कमेंट करते है, जिसके कारण ग्राम का माहौल बिगड़ चुका है। ग्राम में अशांति फैल गई है। इसी प्रकार के गुलताई बोरदेही मार्ग पर बाड़ेगांव जोड़ पर बने ढाबो में अवैध शराब बिक रही है।गांव की बेटीया मुलताई स्कूल पढ़ने आती है,सुबह ट्यूशन के लिये आती है। रोड पर शराबीयों का झुण्ड रहता है जिसके चलते बेटिया अपने आपको असुरक्षित महसुस करती।शराबियों द्वारा उन्हें गंदे गंदे कमेंट किये जाते है, आए दिन रोड पर इनके द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जाता रहता है,जिसके कारण स्कूल जाने वाली बेटियों असुरक्षित रहती है तथा गंभीर अपराध की संभावना बनी हुई है। ज्ञाओं में अवैध शराब विक्रेताओं पर कठोर कार्यवाही कर शराब बिकी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News