Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पट्टा पर जलाशय में मत्स्य पालन हेतु आवेदन आमंत्रित

By
On:

खबरवाणी बैतुल

पट्टा पर जलाशय में मत्स्य पालन हेतु आवेदन आमंत्रित

विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। जिले की जनपद पंचायत कुरवाई की ग्राम पंचायत शेखपुर में स्थित तालाब घोसुआ जलाशय में सिंचाई जलाशय मत्स्य पालन नीति के तहत 10 वर्षीए मत्स्य पालन विकास के लिए पेट देने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। कुरवाई जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि जनपद के स्वामित्व का जलाशय तालाब का जल क्षेत्र 61.31 हेक्टेयर है। वंशानुगत मछुआ जातिअनुसूचित जनजातिअनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग, सामान्य वर्ग की पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति यदि उक्त प्राथमिकता क्रम की समिति पंजीकृत न हो तो उक्त प्राथमिकता क्रम की प्राथमिकता के अनुसार मछुआ स्वसहायता समूह मछुआ समूह को दिया जावेगा। जलाशय की पट्टा राशि मत्स्य पालन नीति 2008 के तहत निर्धारित की जावेगी। आवेदन पत्र एवं विस्तृत नियम,शर्तो जानकारी कार्यालय जनपद पंचायत कुरवाई,सहायक संचालक मत्स्योस्द्योग जिला विदिशा में देखी जा सकता है। जनपद सीईओ ने बताया कि तालाब का पट्टा देने हेतु नियमानुसार प्राथमिक तय की जाएगी जिसमें निर्धारित प्राथमिकता उनमें पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, स्वसहायता समूह, मछुआ समूह जो मत्स्य पालन के निमित्त गठित हो।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News