इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने हमास से साफ कहा है कि अगर उसने जल्द ही शांति वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, तो उसका पूरा विनाश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रंप द्वारा दिया गया यह अल्टीमेटम कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है।
ट्रंप ने दी हमास को आखिरी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि अगर हमास ने गाजा पर अपनी पकड़ और सत्ता छोड़ने से इनकार किया, तो उसका पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि अगर हमास सत्ता में बना रहता है तो क्या होगा, ट्रंप ने कहा — “पूरा विनाश होगा।” ट्रंप ने आगे कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि हमास वास्तव में शांति चाहता है या नहीं।
क्या नेतन्याहू युद्धविराम के लिए तैयार हैं?
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में बमबारी रोकने और ट्रंप के शांति प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा, “हां, वो पूरी तरह तैयार हैं।” ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका सीजफायर (युद्धविराम) प्रस्ताव जल्द हकीकत बनेगा। उन्होंने बताया कि वो शांति लागू करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
इजरायल ने मान लिया सीजफायर प्लान
शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इजरायल ने हमास के साथ युद्धविराम की योजना पर सहमति दे दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अब बस हमास की मंजूरी का इंतजार है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास इस प्रस्ताव को मान लेता है, तो तुरंत युद्धविराम लागू किया जाएगा और बंधकों तथा कैदियों की अदला-बदली शुरू होगी।
गाजा से इजरायली वापसी की योजना भी तैयार
ट्रंप ने बताया कि इजरायल और अमेरिका के बीच बातचीत के बाद एक प्रारंभिक वापसी रेखा (Withdrawal Line) पर सहमति बन चुकी है। इसे हमास के साथ साझा किया गया है। जैसे ही हमास इसकी पुष्टि करेगा, तुरंत युद्धविराम लागू होगा, बंधकों की रिहाई होगी और अगला चरण शुरू होगा, जिसमें धीरे-धीरे इजरायल की वापसी की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
यह भी पढ़िए:Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर
“3000 साल पुरानी त्रासदी का अंत अब करीब”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि यह योजना हमें “3000 साल पुरानी त्रासदी के अंत के करीब” ले जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर हमास ने समझदारी दिखाई तो मध्य पूर्व में स्थायी शांति की शुरुआत संभव है, अन्यथा परिणाम बेहद विनाशकारी होंगे।