Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPO: अक्टूबर का पहला हफ्ता बनेगा शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा हफ्ता, 7 बड़ी कंपनियों के IPO से आएगा निवेशकों को सुनहरा मौका

By
On:

IPO : शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अक्टूबर का पहला हफ्ता बेहद खास होने जा रहा है। इस हफ्ते, यानी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में भारतीय प्राइमरी मार्केट में अब तक का सबसे बड़ा IPO बूम देखने को मिलेगा। इस दौरान 7 बड़ी कंपनियां अपने IPO लॉन्च करने जा रही हैं, जिनकी कुल वैल्यू लगभग 30,000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह निवेशकों के लिए बेहतरीन कंपनियों में हिस्सेदारी लेने और मुनाफा कमाने का सुनहरा अवसर होगा।

टाटा कैपिटल का IPO सबसे पहले लॉन्च होगा

इस हफ्ते का सबसे बड़ा और चर्चित IPO टाटा कैपिटल का है, जो 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा। यह अब तक का सबसे बड़ा NBFC इश्यू होगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए कुल 15,512 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इसमें से 6,846 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) अपने शेयर 8,666 करोड़ रुपये में बेचेंगे। यह इश्यू पिछले साल ह्युंडई मोटर इंडिया के 27,859 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड IPO के करीब पहुंच रहा है।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO

LG Electronics India का IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुलेगा। यह एक प्योर OFS इश्यू है, जिसमें प्रति शेयर कीमत ₹1,080 से ₹1,140 के बीच रखी गई है। कंपनी की कोरियाई पैरेंट कंपनी LG Electronics Inc. अपने सभी शेयर बेचने जा रही है।

फार्मा कंपनी Rubicon Research का IPO

Rubicon Research नामक फार्मास्युटिकल कंपनी भी इस हफ्ते बाजार में कदम रखेगी। इसका IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,377.50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 877.50 करोड़ रुपये का OFS शामिल है।

अन्य बड़े IPO इस हफ्ते

इसके अलावा, Canara Robeco Asset Management Company और Canara HSBC Life Insurance Company भी इस हफ्ते अपने IPO लॉन्च करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों इश्यू की कुल वैल्यू 3,000 से 5,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। इसके साथ ही, Anantham Highway Trust का InvIT IPO भी 400 करोड़ रुपये के लिए खुलेगा।

यह भी पढ़िए:Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर

SME सेक्टर में भी हलचल

SME सेगमेंट में भी इस हफ्ते हलचल रहेगी। Mittal Sections का IPO 7 से 9 अक्टूबर के बीच ₹52.91 करोड़ रुपये के लिए खुलेगा। इसके अलावा, Pace Digitech, Glottis, Fabtech Technologies, Om Freight Forwarders, Advance Agrolife और WeWork India Management जैसी 28 नई कंपनियों के शेयर भी बाजार में लिस्ट होने वाले हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News