RSS : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने हाल ही में अपनी 100वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर बात की। उन्होंने कहा कि अब संगठन “नई पीढ़ी के साथ पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है।”
रणवीर सिंह ने वीडियो जारी कर दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ पर एक खास वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने संगठन के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।
वीडियो में रणवीर कहते हैं –
“नमस्कार, मैं रणवीर सिंह, आरएसएस को 100वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पिछले सौ सालों में संगठन ने देश के लिए जो योगदान दिया है, उसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आने वाले सालों में भी आरएसएस यूं ही प्रेरणा और सम्मान का प्रतीक बना रहे।”
वीडियो के अंत में उन्होंने एक बार फिर संगठन को धन्यवाद कहा।
मोहन भागवत ने दी प्रेरणादायक बात
कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह सौ सालों की यात्रा सिर्फ एक संगठन की नहीं, बल्कि देश निर्माण के एक आंदोलन की कहानी है।
उन्होंने कहा, “अब समय है नई पीढ़ी को जोड़ने और आरएसएस के विचारों को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाने का।”
राष्ट्र निर्माण में आरएसएस का योगदान
आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संगठन ने पिछले सौ वर्षों में हर संकट में देश के साथ खड़े होकर काम किया है।
उन्होंने बताया कि 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा स्थापित आरएसएस ने बिना किसी राजनैतिक उद्देश्य के, सिर्फ “चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण” का काम किया है।
आज यह देश का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन बन चुका है।
यह भी पढ़िए:Bigg Boss 19: इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने, जानिए कौन है नंबर 1 पर
संस्कृति मंत्रालय के आयोजन में हुआ सम्मान
यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया गया, जहां आरएसएस की सौ वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित किया गया।कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, समाजसेवी और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।
हर किसी ने संगठन के सेवा, समर्पण और संस्कारों की भावना को सराहा।