Bigg Boss 19 Amaal Mallik:टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो “Bigg Boss 19” इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस हफ्ते के Weekend Ka Vaar एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। खासकर आमाल मलिक (Amaal Mallik) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच हुई झड़प पर सलमान ने दोनों को फटकार लगाई।
कप्तानी टास्क में भिड़े आमाल और अभिषेक
बिग बॉस हाउस में कप्तानी के टास्क के दौरान आमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिया और बात इतनी बढ़ी कि धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे। इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक को गुस्सा कंट्रोल करने की सलाह दी।
सलमान खान ने लगाई फटकार
सलमान खान ने अभिषेक से कहा, “पहले तो बाजाज चलाओ! तुम्हें अपना गुस्सा कंट्रोल में रखना होगा। अगर तुम किसी को पालतू कुत्ता कहोगे तो क्या सामने वाला चुप रहेगा? जो दूसरों के साथ करोगे, वही तुम्हारे साथ होगा।” सलमान ने आगे कहा कि “अभिषेक, तुमने बिना बात आमाल से झगड़ा किया।”
आमाल मलिक के छलके आंसू
सलमान की डांट के बाद आमाल मलिक भावुक हो गए और कैमरे के सामने फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा, “लोग मेरी बातों को गलत समझते हैं।” इस दौरान अभिषेक ने सलमान की बात मानते हुए माफी मांगी। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। सलमान ने आमाल को भी समझाया कि, “तुम्हें भी अपनी बातों पर कंट्रोल रखना चाहिए। किसी के परिवार पर हमला करना गलत है।”
यह भी पढ़िए:UPSC: अब सिविल सेवा परीक्षा के तुरंत बाद जारी होगी प्रोविजनल आंसर की
इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन
वीकेंड का वार के अंत में सलमान खान ने सभी घरवालों को बताया कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा। यानी नो एविक्शन वीक रहेगा। फिलहाल, शो में ड्रामा और इमोशन दोनों का तड़का देखने को मिल रहा है, और दर्शक बेसब्री से अगली एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।