ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है। वहीं, विराट कोहली भी इस सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे।
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई कप्तानी?
रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। यहां तक कि पिछला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने जीता था। उनके आंकड़े धोनी और कोहली दोनों से बेहतर हैं। बतौर कप्तान रोहित का वनडे जीत प्रतिशत 75% है। वहीं, विराट कोहली का 68.42% और महेंद्र सिंह धोनी का केवल 55% है। इसके बावजूद उन्हें इस बार कप्तान नहीं बनाया गया।
रोहित शर्मा के शानदार आंकड़े
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 56 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। इनमें से टीम इंडिया ने 42 मैच जीते और केवल 12 मैच हारे हैं। रोहित ने अब तक 27 ICC इवेंट्स में कप्तानी की है, जिसमें भारत केवल 2 बार हारा और 25 मैच जीते। ऐसे में सवाल उठना लाज़मी है कि इतने बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें कप्तानी क्यों नहीं दी गई।
ODI सीरीज़ के लिए घोषित टीम इंडिया
BCCI ने जो टीम चुनी है, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। ODI टीम इस प्रकार है – शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
यह भी पढ़िए:दिल्ली में सर्कल रेट्स में बदलाव की तैयारी, सरकार ने मांगी जनता की राय
T20 सीरीज़ के लिए घोषित टीम इंडिया
टी20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई है। उनके साथ कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। टी20 टीम इस प्रकार है – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।