India vs Australia: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यहाँ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और फिर पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी। इस दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की भूमिका को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 4 अक्टूबर 2025 को कर सकती है। इस सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे स्क्वॉड में चुना जाएगा। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले ही दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब ये दोनों खिलाड़ी केवल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कप्तानी सौंपी जाएगी। विराट कोहली टीम के अहम बल्लेबाज होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया था। उसके बाद से दोनों मैदान से दूर थे।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पहली बार वनडे टीम में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़िए:हाईस्कूल मैदान पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब, 21 फीट रावण का हुआ दहन
ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ भी होगी।