Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हाईस्‍कूल मैदान पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब, 21 फीट रावण का हुआ दहन

By
On:

हाईस्‍कूल मैदान पर रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब, 21 फीट रावण का हुआ दहन
मुलताई। नगर में बीते कई वर्षो से पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा रावण दहन किया जाता था । बीते वर्ष समिति द्वारा 51 फिट रावण का दहन किया गया था । लेकिन इस बार समिति द्वारा रावण दहन पर खर्च की जाने वाली राशि पंजाब आपदा में भिजवा दिए जाने से समिति द्वारा रावण दहन स्‍थगित किए जाने की घोषणा की थी। सुंदरकांड मंडल गांधी चौक द्वारा रावण दहन का बीड़ा उठाया गया । सुंदरकांड मंडली द्वारा गुरूवार की रात्रि 8 बजे विजयादशमी के अवसर पर पहली बार 21 फिट रावण का दहन किया गया ।

रावण दहन के पूर्व सुदंरकांड मंडली द्वारा गांधी चौक स्थित श्री राममंदिर से बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्‍मण, हनुमान की झाकीं रथ पर सवार कर नगर के मुख्‍य मार्गो से होते हुए हाईस्‍कुल मैदान पर पहुची जहां पर रावण दहन वध लीला का मंचन करते हुए रावण की नाभि में अग्निबांण मारकर रावण दहन किया गया । इस दौरान रावण दहन देखने के लिए नगर वासियों का जनसैलाब उमड़ा एवं सुंदरकांड मंडली द्वारा किए गए आयोजन की प्रंशसा की ।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News