Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“मैं 15 बार जीरो पर भी आउट हो जाऊँ तो…” – सूर्या ने अभिषेक शर्मा से क्यों कहा ये बड़ा बयान?

By
On:

एशिया कप 2025 में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी धांसू बल्लेबाज़ी से सबको चौंका दिया। अपनी आक्रामक और निरंतर रन बनाने की क्षमता से उन्होंने भारतीय टीम को मज़बूत शुरुआत दी। इसी बीच उन्होंने भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में बड़ा खुलासा किया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

अभिषेक शर्मा का बड़ा खुलासा

एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा शो “ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस” में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने करियर और एशिया कप से जुड़ी कई बातें साझा कीं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने उनसे कहा था –
“अगर तुम 15 बार भी जीरो पर आउट हो जाओगे, तब भी मैं तुम्हें मौका दूंगा। मैं ये लिखकर दे सकता हूं।”
अभिषेक ने बताया कि जब बांग्लादेश सीरीज में वह लगातार कुछ पारियों में जल्दी आउट हो गए थे, तब कप्तान सूर्या ने उन पर पूरा भरोसा जताया।

सूर्या का विश्वास बना ताकत

अभिषेक शर्मा ने कहा कि कप्तान सूर्या का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जब किसी खिलाड़ी को कप्तान से इतना विश्वास मिलता है, तो उसका आत्मविश्वास अपने आप दोगुना हो जाता है। यही कारण रहा कि एशिया कप 2025 में वह पूरे टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

युवराज सिंह की सीख भी आई काम

अभिषेक शर्मा ने इस इंटरव्यू में अपने गुरु युवराज सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा –
“युवी पा ने मुझसे हमेशा कहा था कि मैं तुम्हें सिर्फ स्टेट, आईपीएल या इंडिया कैप के लिए नहीं तैयार कर रहा। मैं तुम्हें इंडिया के लिए मैच जिताने के लिए तैयार कर रहा हूं।”
अभिषेक ने बताया कि युवराज सिंह को उन पर हमेशा से भरोसा था और उसी का नतीजा है कि आज वह भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन पाए हैं।

यह भी पढ़िए:ओला ने लॉन्च किया दमदार Ola S1 X Gen 3 स्कूटर – 242KM की रेंज और 115Km/h टॉप स्पीड

एशिया कप 2025 में अभिषेक का धमाका

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से खूब रन बरसाए। उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 44.85 रहा।

  • 3 अर्धशतक लगाए
  • 32 चौके और 19 छक्के जड़े
    उनकी ये बल्लेबाज़ी इतनी शानदार रही कि श्रीलंका के पथुम निशांका (261 रन) उनसे काफी पीछे रह गए।
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News