Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

DA Hike: केंद्र सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, 3% डीए हाइक का ऐलान, दिवाली से पहले मिलेगा बंपर फायदा

By
Last updated:

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले सरकार ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA Hike) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया डीए अक्टूबर की सैलरी के साथ ही मिलेगा।

कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। इस बार महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। इससे न सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिलेगी बल्कि पेंशनर्स को भी सीधा फायदा होगा।

पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बढ़ोतरी से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 65 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। लंबे समय से यह बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यह महानवमी के मौके पर बड़ी खुशखबरी है।

8वें वेतन आयोग पर कर्मचारियों की नज़र

जानकारी के मुताबिक, यह 7वें वेतन आयोग का आखिरी डीए एडजस्टमेंट होगा। जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएंगी। इसी कारण अब कर्मचारी संगठनों की नज़र 8वें वेतन आयोग के गठन पर है। यूनियन नेताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की है और शीघ्र गठन की मांग रखी है।

यह भी पढ़िए:Aaj ka Panchang: माता सिद्धिदात्री की पूजा, राहुकाल और आज का पंचांग

दिवाली से पहले बढ़ेगी सैलरी

इस फैसले के बाद अक्टूबर की सैलरी में कर्मचारियों को बकाया डीए की रकम भी मिलेगी। यानी दिवाली से पहले कर्मचारियों की जेब भारी होने वाली है। सरकार के इस कदम से त्योहारी सीजन में बाजार में भी रौनक बढ़ेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News