Unhealthy Things:हम अक्सर यह सोचते हैं कि घर का सबसे गंदा स्थान बाथरूम या टॉयलेट सीट होती है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मानन वोरा ने एक वीडियो में बताया कि टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदे पांच घरेलू सामान हैं, जिन्हें अगर ठीक से साफ न किया जाए तो ये आपको बीमार कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन चीज़ों के बारे में।
टीवी रिमोट – हर वक्त हाथ में लेकिन साफ नहीं
डॉ. मानन ने बताया कि टीवी रिमोट सबसे ज्यादा गंदा होता है। इसे अक्सर तेली या गंदे हाथों से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शायद ही कभी साफ किया जाता हो। इसमें बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं और यह कई बीमारियों का कारण बन सकता है।
चॉपिंग बोर्ड – खाने के साथ बैक्टीरिया भी
कटिंग बोर्ड या चॉपिंग बोर्ड का इस्तेमाल हम रोजाना सब्जियां और फल काटने के लिए करते हैं। अगर इसे अच्छी तरह से धोकर और सुखाकर न रखा जाए तो खाने के छोटे-छोटे कण इसमें फंस जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यह पेट की बीमारियों को जन्म दे सकता है।
स्मार्टफोन – हर जगह साथ लेकिन बेहद गंदा
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इसे हम डाइनिंग टेबल से लेकर टॉयलेट तक हर जगह साथ रखते हैं। बस, कैब, ऑफिस या दोस्तों की कार में भी यह हमेशा हमारे हाथ में रहता है। लेकिन फोन को हम साफ करने पर ध्यान नहीं देते। यही वजह है कि यह बैक्टीरिया का बड़ा घर बन जाता है।
पिलो कवर – लार और पसीने से गंदे
तकिए के कवर पर हमारी लार और पसीना जमा हो जाता है। अगर इन्हें समय-समय पर धोया न जाए तो ये गंदगी लंबे समय तक बनी रहती है। इससे स्किन इन्फेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़िए:Realme GT Neo 7 Ultra : 200MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ धांसू 5G स्मार्टफोन
किचन स्पंज – गंदगी और बैक्टीरिया का घर
बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाले किचन स्पंज हमेशा गीले रहते हैं। यही वजह है कि इनमें गंदगी चिपक जाती है और बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं। डॉ. मानन के अनुसार, चाहे आप घर कितना भी साफ रखें, अगर इन चीज़ों को नियमित रूप से साफ नहीं किया तो आप बीमार पड़ सकते हैं।