Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फेस्टिव सीजन में धूम मचाने आ रही हैं नई SUV और कारें – Tata, Mahindra, Hyundai और MG करेंगी लॉन्च

By
On:

SUV : फेस्टिव सीजन हमेशा से ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए खास रहा है। इस साल 2025 में भारतीय मार्केट में कई नई और एडवांस SUV लॉन्च होने वाली हैं। टाटा, महिंद्रा, हुंडई और एमजी जैसी बड़ी कंपनियां अपने लेटेस्ट मॉडल पेश करने जा रही हैं। इन गाड़ियों में प्रीमियम इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के बारे में।

Tata Sierra – नया लुक और एडवांस फीचर्स

90 के दशक में लोगों की पसंदीदा रही Tata Sierra अब नए लुक और टेक्नोलॉजी के साथ वापसी कर रही है। यह SUV EV और ICE वेरिएंट्स में आएगी।

  • इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल।
  • डिज़ाइन: स्लिक LED हेडलाइट्स, फ्लोटिंग रूफ और कनेक्टेड टेललाइट्स।
  • इंटीरियर: ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS।
  • कीमत: ₹20 लाख से ₹30 लाख के बीच।

Mahindra Thar Facelift 2025

महिंद्रा थार पहले से ही अपनी रग्ड लुक और ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए फेमस है। अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होगा।

  • नई LED हेडलाइट्स और अपडेटेड फ्रंट-रियर डिज़ाइन।
  • इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट्स।
  • इंजन: नया टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन, 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG वेरिएंट।
  • कीमत: ₹7 लाख से ₹11 लाख।

New-Gen Hyundai Venue – और ज्यादा प्रीमियम

हुंडई की नई जेनरेशन Venue अक्टूबर-नवंबर 2025 के बीच लॉन्च होगी।

  • डिज़ाइन: क्रेटा से इंस्पायर्ड वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स और बड़ा ग्रिल।
  • इंटीरियर: डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS।
  • इंजन ऑप्शन: 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल।
  • कीमत: ₹8 लाख से ₹14 लाख।

MG Majestor – प्रीमियम सेडान का नया ऑप्शन

MG Majestor एक नई प्रीमियम सेडान है, जो इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है।

  • इंजन: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन।
  • फीचर्स: 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स, बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और ADAS।
  • कीमत: ₹15 लाख से ₹20 लाख।

यह भी पढ़िए:Liver Transplant Procedure: प्रक्रिया, खर्च और रिकवरी समय

फेस्टिव सीजन में बढ़ेगा कंपटीशन

टाटा, महिंद्रा, हुंडई और एमजी की ये कारें भारतीय मार्केट में सीधे-सीधे कंपटीशन बढ़ा देंगी। प्रीमियम फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और किफायती कीमत के साथ ये SUV और सेडान ग्राहकों को खूब आकर्षित करेंगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News