Asia Cup 2025 IND vs PAK:एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान को लीग स्टेज और सुपर-4 दोनों मुकाबलों में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। इन हारों का बड़ा कारण रहे उनके ओपनर सम अय्यूब, जिनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। लगातार नाकामी के चलते अब अय्यूब पाकिस्तान में आलोचना और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार बन गए हैं।
पाकिस्तानी नेता का तंज
पाकिस्तान के नेता फिर्दौस आशिक़ अवान ने सम अय्यूब पर तंज कसते हुए कहा – “सम अय्यूब, तुम्हारे पास क्षमता है लेकिन सर्दी अभी आई नहीं कि तुम अंडे खाने के चक्कर में पड़े रहो। अपने नेचुरल गेम को खेलो। जिस डर के साथ तुम आउट हो रहे हो, वो तुम्हारे स्तर का नहीं है।” उनके इस बयान के बाद अय्यूब पर सोशल मीडिया पर जोक्स और मीम्स की बाढ़ आ गई।
चार बार बिना खाता खोले आउट
अब तक पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में 6 मैच खेले हैं। इनमें सम अय्यूब चार बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। सुपर-4 में उनका कुल स्कोर सिर्फ 23 रन रहा। ऐसे में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर भारत के सामने पूरी तरह बिखरा दिखा।
गेंदबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन
हालांकि बल्लेबाज़ी में नाकामी के बावजूद अय्यूब की गेंदबाज़ी ने टीम को राहत दी है। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं और उनका औसत सिर्फ 14 रन प्रति विकेट रहा। इसी वजह से उन्हें फाइनल के लिए भी टीम में बनाए रखा गया है।
फाइनल से पहले बढ़ा दबाव
भारत के खिलाफ लगातार दो हार और ओपनर का खराब फॉर्म, पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता है। अगर फाइनल में भी उनके बल्लेबाज़ बड़े स्कोर नहीं बना पाए तो भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं टीम इंडिया अपने लय में दिख रही है और फैंस को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
यह भी पढ़िए:BSNL 4G Launch: पीएम मोदी ने लॉन्च किया BSNL का स्वदेशी 4G नेटवर्क, जानें फीचर्स और फायदे
28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतज़ार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है। भारत पहले ही पाकिस्तान को दो बार मात दे चुका है। अब देखना होगा कि क्या सम अय्यूब आलोचना का जवाब बल्ले से देंगे या फिर एक बार फिर पाकिस्तान की हार की वजह बनेंगे