मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। इंदौर में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को Activa से कुचलने की कोशिश की, वहीं लखनऊ में इंटरमीडिएट के छात्र पर उसके ही सहपाठियों ने डंडों और रॉड से हमला कर दिया। दोनों घटनाओं के CCTV और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इंदौर में युवक ने एक्स-गर्लफ्रेंड पर किया हमला
इंदौर के हिरानगर थाना क्षेत्र में आरोपी राजेंद्र चौरसिया ने अपनी पूर्व प्रेमिका को सड़क पर रोककर जबरन साथ रहने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर गुस्से में उसने अपनी Activa तेज रफ्तार से चलाकर उसे कुचलने की कोशिश की। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवती को टक्कर मारते हुए नजर आ रहा है।
राजेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस के अनुसार, युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही 7 आपराधिक केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
लखनऊ में छात्र पर सहपाठियों का हमला
दूसरी बड़ी घटना लखनऊ के सुषांत गोल्फ सिटी इलाके से आई है। यहां 12वीं कक्षा का छात्र परमजीत जीत अपने स्कूल से घर लौट रहा था, तभी सहपाठियों ने अपने 5-6 साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया।
कार की छत पर चढ़कर किया हमला
हमलावरों ने छात्र की कार को घेर लिया और डंडों-रॉड से हमला शुरू कर दिया। कुछ हमलावर कार की छत पर चढ़ गए, तो कुछ नीचे से शीशे तोड़ने लगे। घटना के दौरान ड्राइवर ने गाड़ी तेज कर दी, लेकिन आरोपी लगभग 400 मीटर तक कार पर हमला करते रहे। कार का शीशा टूट गया, मगर ड्राइवर ने हार नहीं मानी और गाड़ी आगे बढ़ाता रहा।
यह भी पढ़िए:मध्यप्रदेश OBC आरक्षण खबर: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, सबको साथ लेकर चलने की बात
वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावर भाग निकले। घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।