Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शारदीय नवरात्रि 2025: कन्या पूजन पर क्या दें तोहफ़ा? जानें शुभ गिफ्ट आइडियाज

By
On:

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है। नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल अष्टमी का कन्या पूजन 30 सितंबर को होगा और नवमी पूजन 1 अक्टूबर को। इसके अगले दिन यानी 2 अक्टूबर को विजयदशमी (दशहरा) मनाई जाएगी।कन्या पूजन के दिन भक्त छोटी बच्चियों और एक बालक को भोजन कराकर उन्हें उपहार देते हैं। इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। आइए जानते हैं कि इस बार कन्या पूजन पर बच्चियों को क्या गिफ्ट देना शुभ रहेगा।

बच्चों को दें किताबें

अगर आप बच्चों को सच्चा और उपयोगी तोहफ़ा देना चाहते हैं तो किताबें सबसे अच्छा विकल्प हैं। उनकी उम्र के अनुसार स्टोरी बुक्स, ज्ञानवर्धक किताबें या रंग भरने वाली बुक्स दी जा सकती हैं। इससे बच्चों में पढ़ने की आदत भी विकसित होगी और उन्हें ख़ुशी भी मिलेगी।

रंग-बिरंगा गुल्लक करें गिफ्ट

कन्या पूजन पर बच्चों को गुल्लक देना भी बहुत शुभ माना जाता है। इससे बच्चों में बचत करने की आदत पड़ती है। रंग-बिरंगे और कार्टून डिज़ाइन वाले गुल्लक पाकर बच्चे बेहद खुश हो जाते हैं और यह गिफ्ट उन्हें लंबे समय तक याद रहता है।

ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक

स्वास्थ्य के लिहाज़ से ड्राई फ्रूट्स बेहद फायदेमंद होते हैं। आप बच्चों को ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैक देकर उन्हें स्वस्थ रहने का तोहफ़ा दे सकते हैं। बाज़ार में छोटे-छोटे पैक आसानी से मिल जाते हैं, जिन्हें आप कन्या पूजन पर उपहार में दे सकते हैं।

चूड़ियां, बिंदी और झुमके

छोटी बच्चियों को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें रंगीन चूड़ियां, प्यारी-सी बिंदी और झुमके गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, छोटे लड़कों को खिलौने जैसे क्रिकेट बैट-बॉल या कार गिफ्ट करना अच्छा विकल्प है।

यह भी पढ़िए:भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स 2025: टैरिफ, रूस से तेल और H1B वीजा पर बड़ी बातचीत

टॉफ़ी और चॉकलेट्स

बच्चों का सबसे पसंदीदा गिफ्ट होता है चॉकलेट और टॉफ़ी। कन्या पूजन पर उन्हें मिठास से भरे ये गिफ्ट देकर आप उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। बच्चों को विदा करते समय मिठाई और चॉकलेट्स का पैकेट देना शुभ माना जाता है और इससे माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “शारदीय नवरात्रि 2025: कन्या पूजन पर क्या दें तोहफ़ा? जानें शुभ गिफ्ट आइडियाज”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News