Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bigg Boss 19 Elimination: इस हफ़्ते कौन होगा घर से बाहर? देखिए पूरी डिटेल

By
On:

Bigg Boss 19 Elimination: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते इविक्शन तय माना जा रहा है। पिछले वीकेंड का वार में किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया था। नेहल को सबसे कम वोट मिले थे लेकिन उन्हें सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया। इस हफ्ते घर से एक कंटेस्टेंट जरूर बाहर होगा। नॉमिनेशन लिस्ट में मृदुल तिवारी, प्रनीत मोरे, आवेज़ दरबार, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और अश्नूर कौर शामिल हैं। आइए जानते हैं किस पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा।

मृदुल तिवारी पर संकट के बादल

शुरुआत में मृदुल तिवारी काफी बोल्ड और आउटस्पोकन दिखे थे, लेकिन अब उनका गेम काफी डिप्लोमैटिक हो गया है। वे भीड़ में गुम होते जा रहे हैं और शो में उनकी विजिबिलिटी कम हो रही है। यही वजह है कि इस हफ्ते उनका नाम इविक्शन लिस्ट में सबसे ऊपर माना जा रहा है। हालांकि उनके करोड़ों फॉलोअर्स उन्हें बचा भी सकते हैं।

अश्नूर कौर पूरी तरह से सेफ

अश्नूर कौर इन दिनों शो में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। उनकी और अभिषेक बजाज की लव स्टोरी घर के साथ बाहर भी सुर्खियां बटोर रही है। घरवाले उनके खिलाफ खड़े हैं लेकिन दर्शकों को कंटेंट मिल रहा है। ऐसे में इस हफ्ते उनके बाहर होने की कोई संभावना नहीं है।

गौरव खन्ना ने जीते फैंस के दिल

सलमान खान कई हफ्तों से गौरव खन्ना को एक्टिव गेम खेलने की सलाह दे रहे थे। इस हफ्ते गौरव ने टास्क में अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी कमेंट्री से फैंस का दिल जीत लिया। उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है, इसलिए इस हफ्ते गौरव खन्ना भी बिल्कुल सेफ हैं।

आवेज़ दरबार का गेम हुआ स्ट्रॉन्ग

नगमा के बाहर होने के बाद से आवेज़ दरबार का गेम और स्ट्रॉन्ग हुआ है। हाल ही में नीलम गिरी के साथ उनकी लड़ाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनकी फनी डायलॉग्स और डांसिंग मूव्स भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। इसलिए आवेज़ भी इस हफ्ते बाहर नहीं होंगे।

यह भी पढ़िए:भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स 2025: टैरिफ, रूस से तेल और H1B वीजा पर बड़ी बातचीत

प्रनीत मोरे और नीलम गिरी में कड़ा मुकाबला

प्रनीत मोरे शांत और सेंसिबल प्लेयर हैं, लेकिन शो में ज्यादा कंटेंट नहीं दे पा रहे। वहीं नीलम गिरी पिछले हफ्ते से शातिर गेम खेल रही हैं और घरवालों का दिल जीत रही हैं। अब देखना होगा कि जनता किसका साथ देती है। इस बार का इविक्शन प्रनीत मोरे और नीलम गिरी के बीच का कड़ा मुकाबला होगा

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News