बैतूल-सारणी मार्ग पर बस और कार की भिड़ंत, 9 लोग गंभीर घायल
बैतूल।
जुआड़ी के पास बैतूल-सारणी मार्ग पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बैतूल से सारणी की ओर जा रही एक बस और सारणी से बैतूल की ओर आ रही कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार और बस सवार कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल घोड़ाडोंगरी पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।