India’s Largest Cruise Terminal:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भवनगर से वर्चुअली मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन किया। इसे देश का सबसे बड़ा क्रूज़ टर्मिनल बताया जा रहा है। इस टर्मिनल का निर्माण इंदिरा डॉक, बैलार्ड पियर और मुंबई पोर्ट पर किया गया है। लगभग ₹556 करोड़ की लागत से तैयार हुआ यह टर्मिनल भारत को वैश्विक क्रूज़ टूरिज़्म हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इसकी छत लहरदार डिजाइन में बनी है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है।
7,800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
इस क्रूज़ प्रोजेक्ट के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने समुद्री क्षेत्र की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया।
लगभग ₹7,800 करोड़ की लागत वाली इन परियोजनाओं से भारत में वैश्विक स्तर के वॉटरवे प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल क्रूज़ टूरिज़्म को बल मिलेगा, बल्कि व्यापार और रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इन जगहों पर रखी गई नई परियोजनाओं की नींव
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कार निकोबार आइलैंड और दींडयाल पोर्ट पर नई परियोजनाओं की नींव रखी।
इसके साथ ही पटना और वाराणसी में वॉटरवे सुविधाएं विकसित करने की भी शुरुआत की गई। इन प्रोजेक्ट्स से गंगा नदी मार्ग पर भी आधुनिक जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर नया टर्मिनल
कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में एक नए कंटेनर टर्मिनल का उद्घाटन किया गया।
इसके अलावा, पारादीप पोर्ट को आधुनिक कार्गो बर्थ और कंटेनर हैंडलिंग सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इससे पूर्वी भारत के व्यापार और निर्यात क्षमता में तेजी आएगी।
यह भी पढ़िए:iPhone 17 Pro और iPhone Air में स्क्रैच की समस्या – क्या वाकई इतना मजबूत है नया iPhone?
गुजरात और दक्षिण भारत की परियोजनाएं
गुजरात में टूना टेकड़ा मल्टी-कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया गया। साथ ही कमराजार पोर्ट और चेन्नई पोर्ट के अपग्रेडेशन की नींव भी रखी गई।
इन प्रोजेक्ट्स से गुजरात और तमिलनाडु के समुद्री व्यापार को नई ऊंचाई मिलेगी और भारत का पोर्ट सेक्टर और भी मजबूत होगा।