Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PM मोदी का गुजरात दौरा: आत्मनिर्भर भारत ही सैकड़ों समस्याओं का समाधान

By
On:

PM : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर पहुंचे। यहां एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कोई बाहरी ताकत नहीं, बल्कि विदेशों पर हमारी निर्भरता है।

आत्मनिर्भरता ही असली ताकत

भावनगर की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि अगर भारत को महान बनाना है तो हमें दूसरों पर निर्भर रहना बंद करना होगा। उन्होंने कहा – “हमारा सबसे बड़ा दुश्मन कोई और नहीं, बल्कि दूसरों पर निर्भरता है। यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है और हमें मिलकर इसे खत्म करना होगा।”

H-1B वीजा विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने हर H-1B वर्कर वीजा पर कंपनियों से सालाना 88 लाख रुपये (1 लाख डॉलर) वसूलने का ऐलान किया है। इस फैसले से भारतीय प्रोफेशनल्स पर सीधा असर पड़ेगा। पीएम मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत की ज़रूरत से जोड़ते हुए कहा कि अब हमें बाहर पर निर्भर रहने की बजाय खुद को मजबूत बनाना होगा।

‘चिप्स से लेकर शिप्स’ तक भारत बनेगा आत्मनिर्भर

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें हर चीज का निर्माण देश में ही करना होगा। चाहे चिप्स हो या शिप्स, भारत को खुद उत्पादन करना होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही वह मंत्र है जो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने अपने भाषण में पिछली कांग्रेस सरकारों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लाइसेंस राज और पाबंदियों के जरिए भारतीय टैलेंट को दबाया। अगर उस समय भारतीय युवाओं की प्रतिभा को अवसर दिया गया होता तो आज भारत कहीं आगे होता।

यह भी पढ़िए:Flipkart Big Billion Days: अब iPhone 17 मिलेगा घर बैठे सिर्फ 10 मिनट में – जानिए नई सुविधा

आत्मनिर्भर भारत ही भविष्य

मोदी ने कहा कि अगर हम आत्मनिर्भर बनेंगे तो न केवल भारत की इकोनॉमी मजबूत होगी बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि 1.4 अरब नागरिकों के भविष्य को हम दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ सकते। “सैकड़ों समस्याओं की एक ही दवा है – आत्मनिर्भर भारत।”

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News