Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Maruti S-Presso Price Drop: मारुति सुजुकी ने घटाई गाड़ियों की कीमत – S-Presso अब सबसे सस्ती कार, Alto K10 से भी सस्ती

By
On:

Maruti S-Presso Price Drop: मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपनी कई कारों की कीमतों में भारी कटौती की है। ये बदलाव नए जीएसटी 2.0 नियमों के चलते किए गए हैं। अब मारुति की सबसे सस्ती कार Alto K10 नहीं बल्कि S-Presso बन गई है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.49 लाख रुपये रखी गई है।

S-Presso अब Alto K10 से भी सस्ती

पहले S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती थी लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 3.49 लाख रुपये रह गई है। वहीं Alto K10 की शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है। यानी दोनों कारों के बीच करीब 20,000 रुपये का फर्क आ गया है।

मारुति सुजुकी मॉडल्स की नई कीमतें

कीमत कटौती का असर सिर्फ S-Presso और Alto K10 पर ही नहीं बल्कि बाकी मॉडलों पर भी पड़ा है। WagonR की नई शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये हो गई है, जबकि Swift अब 5.78 लाख रुपये से शुरू होगी। Baleno की कीमत घटकर 5.98 लाख रुपये और Dzire की 6.25 लाख रुपये रह गई है। वहीं Grand Vitara और Jimny जैसे बड़े मॉडलों पर भी 50,000 से 1 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

मारुति S-Presso में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसमें इंजन 56.69 PS की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क देता है।

माइलेज में भी जबरदस्त

मारुति S-Presso माइलेज के मामले में भी बेहतरीन है।
पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट – 24 kmpl
पेट्रोल AMT वेरिएंट – 24.76 kmpl
CNG वेरिएंट – 32.73 km/kg
यानी बजट में रहने वाले ग्राहकों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़िए:मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला, दो जवान शहीद और पांच घायल

फीचर्स और सेफ्टी

छोटी कार होने के बावजूद S-Presso में फीचर्स की कमी नहीं है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडोज, कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिक ORVMs दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए फिलहाल ड्यूल एयरबैग्स हैं लेकिन कंपनी जल्द ही सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड करने जा रही है।

कम कीमत, शानदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ अब Maruti S-Presso बजट कार खरीदने वालों के लिए एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News