Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मणिपुर में असम राइफल्स पर हमला, दो जवान शहीद और पांच घायल

By
On:

मणिपुर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया है। शुक्रवार शाम उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं। शहीदों में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) भी शामिल हैं।

नंबोल सबल लेikai में हुआ हमला

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बिष्णुपुर जिले के नंबोल सबल लेikai इलाके में शाम करीब 6 बजे हुई। असम राइफल्स का वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था। तभी हथियारबंद उग्रवादियों ने अचानक जवानों पर गोलियां बरसा दीं। इस घातक हमले में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हमले में घायल हुए जवानों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों का इलाज जारी है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सफेद वैन से फरार हुए आतंकी

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह इलाका एक व्यस्त सड़क है, जहां आमतौर पर भारी ट्रैफिक रहता है। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर सफेद वैन में सवार होकर मौके से फरार हो गए। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में संयम दिखाया ताकि आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।

सर्च ऑपरेशन शुरू

हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह भी पढ़िए:ट्रंप ने बदला सुर: भारत और PM मोदी से दोस्ती का दावा, यूरोप को रूस के तेल पर घेरा

मणिपुर में बढ़ी सुरक्षा

इस ताज़ा हमले के बाद मणिपुर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। चेकपोस्ट पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर मणिपुर की नाजुक स्थिति और सुरक्षाबलों की चुनौतियों को उजागर किया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News