Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग हुए जहीर खान, एक सीज़न के बाद लिया बड़ा फैसला

By
On:

IPL 2025 Lucknow Super Giants News: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के मेंटर बने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने एक सीज़न के बाद ही टीम से अलग होने का बड़ा निर्णय ले लिया है।

क्यों अलग हुए जहीर खान और LSG?

रिपोर्ट्स के अनुसार जहीर खान का विज़न टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर और मालिक संजेव गोयनका से मेल नहीं खा रहा था। इसी कारण उन्होंने यह निर्णय लिया। जहीर अगस्त 2024 में गौतम गंभीर की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर बने थे।

निराशाजनक प्रदर्शन ने बढ़ाई मुश्किलें

ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG ने इस सीज़न 14 में से केवल 6 मैच जीते, जबकि 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टीम का बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभाग डगमगाता नज़र आया। खासकर कप्तान पंत का बल्ला पूरे सीज़न में खामोश रहा।

चोटों ने बिगाड़ी गेंदबाज़ी

कई अहम खिलाड़ी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहे, जिससे टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण बेहद कमजोर नज़र आया। यही वजह रही कि टीम लगातार क्लोज़ मैच हारती चली गई। पहले दो सीज़न में प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली LSG पिछले दो साल से पूरी तरह फ्लॉप रही है।

जहीर का कॉन्ट्रैक्ट और अनुभव

जहीर खान ने LSG के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इससे पहले वह 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं। लेकिन लखनऊ के साथ उनकी पारी सिर्फ एक सीज़न में ही खत्म हो गई।

यह भी पढ़िए:गेमिंग दीवानों के लिए Vivo का नया Vivo T4x 5G लॉन्च – दमदार प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ किफायती कीमत में

सातवें स्थान पर खत्म हुआ LSG का सफर

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें स्थान पर रही। यह लगातार दूसरा सीज़न है जब टीम प्लेऑफ़ में जगह बनाने से चूक गई। अब जहीर खान के अलग होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि LSG अगले सीज़न के लिए किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News