Bigg Boss 19:सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी स्ट्रैटेजी बनाकर खेल रहा है। लेकिन इस सीज़न में एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो सब पर भारी पड़ रही हैं। नीलम गिरी ने जिस तरह गेम को खेला है, उसने दर्शकों और घरवालों को हैरान कर दिया है। शो के अंदर स्मार्ट बनने वाले बाकी खिलाड़ी भी नीलम की चालों के सामने फीके साबित हो रहे हैं।
नीलम गिरी बनीं सबसे चालाक खिलाड़ी
शो के पहले दो हफ्तों तक नीलम गिरी पर आरोप था कि वह ज्यादा बोलती नहीं हैं और गेम में उनका योगदान कम है। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी चालें चलनी शुरू कर दीं। पहले उन्हें तान्या मित्तल का सपोर्ट मिला, जो शो की शुरुआत से ही सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। इसके बाद नीलम ने कुनीका सदानंद और फिर अमाल मलिक से भी रिश्ते मजबूत कर लिए।
सबको बना रही अपनी गुडबुक का हिस्सा
अमाल मलिक, जो पहले ज़ीशान कादरी और बसीर अली के करीब थे, अब नीलम को लेकर ज्यादा पॉज़िटिव दिखाई दे रहे हैं। एक मौके पर जब अमाल को किसी कंटेस्टेंट को बचाने का अवसर मिला, तो उन्होंने नीलम को चुना। इससे साफ है कि नीलम मासूमियत का चोला ओढ़कर हर किसी की गुडबुक में जगह बना रही हैं।
तान्या संग मतभेद भी सुलझाए
नीलम गिरी की खासियत यह है कि वह किसी से रिश्ता बिगाड़ती नहीं हैं। शो में तान्या के साथ उनके मतभेद हुए थे, लेकिन उन्होंने तुरंत मामले को सुलझा लिया। यही वजह है कि नीलम की इमेज अभी तक किसी के साथ झगड़ा करने वाली नहीं बनी, बल्कि वह सभी के साथ बैलेंस बनाकर चल रही हैं।
नॉमिनेशन में दिखा नीलम का जलवा
इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में हर कंटेस्टेंट को दो लोगों को बचाने का मौका मिला। इसमें बसीर अली, अमाल मलिक, गौरव चोपड़ा, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी और कुनीका सदानंद सभी ने नीलम का नाम लिया। इससे साफ हो गया कि नीलम शो में सभी की पहली पसंद बन रही हैं।
यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
गॉसिप से चलाती हैं गेम की चाल
नीलम सामने से कभी किसी पर सवाल नहीं उठातीं, लेकिन पीछे से गॉसिप जरूर करती हैं। यही उनकी सबसे बड़ी रणनीति है। वह सामने से मासूम और सीधी दिखती हैं, लेकिन अंदर ही अंदर सभी को अपने पाले में खींच रही हैं। यही वजह है कि नीलम गिरी को अब तक का सबसे चालाक खिलाड़ी कहा जा रहा है।