Chandra Nagamallaiah Murder:अमेरिका के डलास (Dallas, USA) में 10 सितंबर को भारतीय मूल के व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया (50 वर्ष) की हत्या ने सबको दहला दिया। आरोपी ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने ही सिर काटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में गुस्से का माहौल है।
डलास में हुई दिल दहला देने वाली वारदात
डलास के डाउनटाउन सुइट्स मोटल में चंद्र नागमल्लैया की हत्या उनके सहकर्मी योर्दानिस कोबोस-मार्टिनेज ने की। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद एक खराब वॉशिंग मशीन को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से नागमल्लैया पर हमला कर दिया।
आरोपी ने की दरिंदगी की सारी हदें पार
पुलिस और अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के मुताबिक, 37 वर्षीय क्यूबा नागरिक योर्दानिस मार्टिनेज ने पहले नागमल्लैया का सिर काटा, फिर उसे ज़मीन पर पटक कर लातों से कुचला। यह खौफनाक घटना नागमल्लैया की पत्नी और 18 वर्षीय बेटे के सामने हुई। DHS ने आरोपी को “राक्षस” करार दिया।
ट्रंप प्रशासन ने साधा बाइडेन पर निशाना
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह हत्या टाली जा सकती थी अगर यह क्रिमिनल अवैध प्रवासी (Illegal Alien) अमेरिका में नहीं होता। DHS का कहना है कि बाइडेन प्रशासन की ढील के कारण ऐसे खतरनाक अपराधी देश में घूम रहे हैं। ट्रंप ने भी कहा कि अब उनके कार्यकाल में इन अपराधियों को “कभी बख्शा नहीं जाएगा”।
ट्रंप का बयान: “अब खत्म होगी नरमी”
डोनाल्ड ट्रंप ने नागमल्लैया को एक “सम्मानित व्यक्ति” बताया और कहा कि आरोपी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर (First Degree Murder) का मुकदमा चलेगा। उन्होंने Truth Social पर लिखा – “यह घटना कभी हमारे देश में नहीं होनी चाहिए थी। अब अवैध प्रवासियों के अपराध पर पूरी तरह रोक लगेगी।”
यह भी पढ़िए:मानसून विदाई पर भी बरसेंगे बादल: अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय समुदाय में आक्रोश और गुस्सा
कर्नाटक मूल के चंद्र नागमल्लैया की मौत ने न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत में भी लोगों को झकझोर दिया है। भारतीय समुदाय ने अमेरिकी प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले और भविष्य में ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।