Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Honda की पहली Electric Car 2026 में होगी लॉन्च, मिलेगा नया मॉडल और चार्जिंग नेटवर्क का साथ

By
On:

Honda : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। Tata, Mahindra, Hyundai और MG जैसी कंपनियाँ पहले ही अपने EV मॉडल लॉन्च कर चुकी हैं। अब लंबे इंतजार के बाद Honda भी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि यह कार किसी पुराने मॉडल पर आधारित नहीं होगी, बल्कि पूरी तरह से नया प्रोडक्ट होगा।

Honda कब लॉन्च करेगी अपनी पहली EV?

Honda Cars India के सेल्स और मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट कुनाल बहल ने कन्फर्म किया है कि कंपनी साल 2026 के आखिर तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी के CEO ताकाशी नकाजिमा ने भी साफ किया है कि यह कार Honda Elevate SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, जैसा कि पहले कयास लगाए जा रहे थे।

कैसी होगी Honda की पहली Electric Car?

हालांकि Honda ने अभी तक अपने EV का ऑफिशियल लुक नहीं दिखाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मिड-साइज़ SUV होगी। लॉन्च के बाद यह सीधे तौर पर Hyundai Creta EV, MG ZS EV और Maruti e-Vitara जैसी कारों को टक्कर देगी। जहां बाकी कंपनियाँ अपनी बेस्ट-सेलिंग पेट्रोल कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही हैं, वहीं Honda का ये कदम अलग होगा क्योंकि यह पूरी तरह नया मॉडल पेश करेगी।

चार्जिंग नेटवर्क पर भी फोकस

Honda सिर्फ EV बनाने पर ही नहीं, बल्कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रही है। कंपनी ने अपने कई डीलरशिप पर DC फास्ट चार्जर लगाने शुरू कर दिए हैं। इससे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार को जल्दी चार्ज करने में आसानी होगी और EV अपनाने में उनका भरोसा भी बढ़ेगा।

Honda की मौजूदा लाइनअप

फिलहाल Honda के पास भारतीय बाजार में सिर्फ चार पेट्रोल मॉडल हैं – City, Amaze, Elevate और पुराना Amaze। इसके अलावा कंपनी Honda City e:HEV हाइब्रिड भी बेच रही है। पहले के मॉडल जैसे Brio, Jazz, Mobilio और CR-V को कम बिक्री के कारण बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़िए:नेपाल: सुषिला कार्की की सरकार के मंत्रियों के नाम तय, जानिए कब होगा शपथ ग्रहण

नई Honda City भी आएगी

Honda सिर्फ EV पर ही नहीं, बल्कि अपनी नई जेनरेशन Honda City पर भी काम कर रही है। यह कार साल 2028 तक लॉन्च हो सकती है। इसे नए PF2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जिसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प मिलेगा। इसकी अनुमानित कीमत ₹15 से ₹25 लाख के बीच हो सकती है, जो मौजूदा Honda City Hybrid से काफी सस्ती होगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News