Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रैली में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबियत बिगड़ी

By
On:

रैली में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की तबियत बिगड़ी

आठनेर मंडल में दो दर्जन से ज्यादा जगह प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन…

सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

भाजपा आठनेर मंडल में 13 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के बैतूल विधायक और नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का प्रथम नगर आगमन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस दौरान उनकी आठनेर मंडल में लगभग दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर रैली और सभा थी। रैली के दौरान आचानक प्रदेशाध्यक्ष के हाथ की ऊंगली किसी गाड़ी के गेट दब गई जिसके कारण उन्हें चक्कर आ गए और उनकी तबियत बिगड़ गई। कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही उन्हें आठनेर के निजी चिकित्सालय कृष्णा मल्टिस्पेशलिटी में चेकअप करवाया और डॉक्टरों ने यहां उनका चेकअप किया।
श्री खंडेलवाल की तबियत बिगडऩे की खबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सचिव कुमार को दी गई वे तुरंत निजी चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने श्री खंडेलवाल का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि ज्यादा भीड़ के कारण गाड़ी में चढ़ते हुए उनके हाथ की ऊंगली गाड़ी के गेट में दब गई थी, इसके अलावा लगातार व्यस्त शेड्यूल के कारण भी उन्हें थकान थी, इसलिए उन्हें चक्कर आ गए। चेकअप के बाद उन्हें नारियल पानी वगैरह पिलाया। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए भी कहा लेकिन वे इसके बाद भी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए फिर से रैली के लिए निकल गए।
ऐतिहासिक स्वागत, साहू समाज ने किया तुलादन, की जेसीबी से फूलों की वर्षा
आठनेर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पहली बार नगर मंडल पधारे प्रदेश अध्यक्ष विधायक हेमंत खंडेलवाल का शिवानपत से नगर तक स्वागत हुआ जिसमें नगर के सामाजिक बंधु, व्यापारी संघ एवं भाजपा कार्यकताओं ने जगह जगह स्वागत किया जिसमें गुणवंत नगर के कार्यकताओं ने जेसीबी से फूलों की वर्षा की तो वहीं साहू समाज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत एवं तुलादन किया गया।
पूरे नगर में सामाजिक बंधु व्यापारियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया जिसमें जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार जिला महामंत्री कृष्णा गायकी मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने मंडल प्रभारी कमलेश राठौर नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप उपाध्यक्ष विनय जितपुरे विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर विधायक प्रतिनिधि शिवदयाल आजाद तरुण साकरे उमेश बारस्कर विजय गायकवाड़ राजेश अवस्थी प्रवीण चढ़ोकार कैलाश आजाद अजय पोटफोड़े सोपान जगताप दुर्गेश आजाद मदन आजाद गोलू सोनी विशाल पिपरोले निखिल सोनी संजय सोनी मुन्ना आवटे रोशन झोड़ योगेश जगताप शेख वसीम सादिक भाई फारूख भाई आसाराम जितपुरे सतीश ठाकरे महेश लहरपूरे युवा मोर्चा कुनबी समाज राठौर समाज व्यापारी संघ महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा समेत कार्यकर्ताओं ने स्वागत रैली में भाग लिया।

ढाई माह के लगभग कार्यकाल
हेमंत खंडेलवाल एक जुलाई को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए थे। बतौर प्रदेश अध्यक्ष उन्होंने ढाई माह पूरे कर लिए हैं। गौरतब है कि इन ढाई महीनों में प्रदेशाध्यक्ष लगातार दौरे कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, बैठकों, रैली, स्वागत समारोह के साथ ही अन्य व्यस्तता भी रहती है। डॉक्टरों का कहना है कि थकान की वजह से भी चक्कर आ जाते हैं।

यहां भी स्वागत कार्यक्रम
सिवनपाट नगर मंडल, बोरपान, सत्तूदेव जोड़ मांडवी, जावरा जोड़ जावरा धनोरा, धनोर,सावंगी जोड़ (गुणखेड़) सावंगी कार्यकर्ताओं द्वारा, गुणखेड़ कार्यकर्ताओं द्वारा, गलफट निवास कुंबी समाज, रिलायंश पेट्रोल पंप पर किराड समाज, गुणवंत नगर चौक पर, बसस्टैंड आठनेर, देवी मंदिर पूजन, बाजार चौक, नगर परिषद, श्री राम मंदिर तुलादान, पटेल मोहल्ला पर स्वागत, हनुमान मंदिर चौक माली समाज द्वारा स्वागतसहित कई जगह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News