Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

15 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत

By
On:

15 वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत

देर शाम गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे पर चक्काजाम

खबरवाणी विदिशा, नितीश श्रीवास्तव। जिले की नटेरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जोगी किर्रोदा निवासी मोहित कुशवाह अपने साथियों के साथ शुक्रवार शाम मवेशी ढूंढने गए गया था। गाँव से करीब 1 किलोमीटर दूर विदिशा-अशोकनगर हाईवे के पास एक खेत मालिक ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर करंट फैला रखा था। जिससे मोहित कुशवाह और उसके दो साथी करंट की चपेट में आ गए। मोहित को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य दो बच्चों को तेज झटका लगा जिन्हें घर लाकर आराम कराया। घटना की ग्रामीण ने पुलिस प्रशासन ओर विद्युत मंडल को सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी घटना स्थल पर कोई नहीं पहुंचा। तब प्रशासन की लापरवाही से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विदिशा-अशोकनगर हाईवे पर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। तब कहीं जाकर अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। वहीं मौके पर पहुंचे बासौदा एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से परिजनों और ग्रामीणों ने लिखित में अपनी माँगें रखी हैं, और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों का कहना है खेत मालिक ने कोई भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया जो की बड़ी लापरवाही है इसलिए उस पर भी मामला दर्ज किया जावे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News