करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाले नगरपालिका भवन के कालम भराव में काली मिट्टी का प्रयोग
नवनिर्मित इमारत के नींव को कमजोर बना रहे ठेकेदार के कर्मचारी
इंजीनियर मौके से नदारद, ठेकेदार भरोसे चल रहा नवनिर्मित नगरपालिका भवन का कार्य
नगरपालिका अध्यक्ष ने दिया जांच कराने का आश्वासन
आमला खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की आमला तहसील से है यहां अभी कुछ समय पहले नगरपालिका का सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया था और कार्य को प्रारंभ किया गया ।
आपको बता दें कि लगभग दो करोड़ की लागत से नगरपालिका की नई इमारत बनकर तैयार होने वाली है । नगरपालिका के नवनिर्मित भवन के निर्माण में अभी से बड़ा भ्रष्टाचार होने लगा है । शहर के वरिष्ठ नागरिक और पत्रकार दीपक कनाठे ने बताया कि ब्लैक क्वाटन स्वाइल पर बेक स्लिंग करते वक्त काली मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जब बेक स्लिंग का काम चल रहा था नगरपालिका के इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं थे ।
एक इंजीनियर ने बताया कि यदि उक्त भूमि पर इस प्रकार लापरवाही की जा रही है तो बहुत कम समय में नवनिर्मित नगरपालिका भवन में दरारें आना शुरू हो जाएंगी ।
आपको जानकारी देते हुए बता दें कि जिस जगह नगरपालिका का सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण हो रहा है वह भूमि ब्लैक क्वाटन स्वाइल है, यदि उक्त भूमि पर बेक स्लिंग में ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ समय बाद उस भवन में दरारें आना शुरू हो जाएंगी और भवन कई जगहों से क्रेक हो जाएगा । इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा ।