Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Shadashtak Yoga 2025: शुक्र-सनी के प्रभाव से इन राशियों को होगी परेशानी

By
On:

Shadashtak Yoga 2025: ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति और उनके बीच बनने वाले कोण जीवन पर गहरा असर डालते हैं। 18 सितंबर 2025 को शाम 5:01 बजे सिंह राशि में स्थित शुक्र और मीन राशि में स्थित शनि 150 डिग्री के कोण पर आकर शडष्ठक योग बनाएंगे। यह योग सामान्यत: चुनौतियां, असंतुलन या जीवन में बदलाव की जरूरत दर्शाता है। शुक्र जहां प्रेम, धन और सौंदर्य के कारक हैं, वहीं शनि अनुशासन, कर्म और कठिन परिश्रम के प्रतीक हैं। ऐसे में यह योग कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

शडष्ठक योग क्या है?

जब दो ग्रह एक-दूसरे से 150 डिग्री के कोण पर आते हैं तो शडष्ठक योग बनता है। यह स्थिति अक्सर असंतुलन, टकराव या जीवन में मानसिक दबाव लाती है। सिंह में शुक्र आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ाता है, लेकिन अहंकार भी दे सकता है। वहीं, मीन में शनि भावनाओं और आध्यात्मिकता को नियंत्रित करता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

मेष राशि पर असर

मेष राशि वालों के लिए शुक्र पंचम भाव और शनि द्वादश भाव में रहेंगे। इससे प्रेम जीवन, बच्चों और खर्चों में समस्या आ सकती है। रिश्तों में गलतफहमी और तनाव बढ़ सकता है। इस समय बड़े निवेश या पैसों से जुड़ी हड़बड़ी से बचें। मानसिक शांति के लिए ध्यान करें और अनावश्यक बहस से दूर रहें।

सिंह राशि पर असर

सिंह राशि में शुक्र प्रथम भाव में रहेंगे और शनि अष्टम भाव में। इससे आत्मविश्वास में कमी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी और रिश्तों में गलतफहमी बढ़ सकती है। कामकाज में अड़चनें आ सकती हैं और गुस्से पर काबू न रखने से स्थिति बिगड़ सकती है। इस समय कोई भी जोखिम भरा निर्णय न लें और दूसरों की सलाह जरूर सुनें।
उपाय: मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।

तुला और धनु राशि पर असर

तुला राशि के लिए शुक्र एकादश भाव और शनि षष्ठ भाव में रहेंगे। इससे दोस्तों और सहकर्मियों से विवाद हो सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खासकर पेट और त्वचा की समस्या हो सकती है।
उपाय: शुक्रवार को मां दुर्गा को खीर अर्पित करें।

यह भी पढ़िए:Oppo F27 Pro+ : दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च

धनु राशि वालों के लिए शुक्र नवम भाव और शनि चतुर्थ भाव में रहेंगे। इससे पारिवारिक जीवन में तनाव, माता की सेहत में दिक्कत और शिक्षा या यात्रा से जुड़े कार्यों में रुकावट आ सकती है।
उपाय: शनिवार को शनि देव को तेल चढ़ाएं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News