तुम बहुत क्यूट, क्या मैं तुम्हारी मां का दामाद बन सकता हूं – काॅलेज प्रोफेसर
दैनिक सांध्य खबरवाणी, नितीश श्रीवास्तव विदिशा। जिले की तहसील गंजबासौदा के सुभद्रा शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय की बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा की शिकायत पर मंगलवार को कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर डॉ. सरताज पर्ले पर छात्रा के मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेेजने का मामला दर्ज किया जाकर, उसे उपजेल भेजा गया। बुधवार को गर्ल्स कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य अनामिका प्रजापति ने बताया कि मंगलवार को मैं विदिशा बैठक में गई थी, बाद में मुझे जानकारी लगी कि महाविद्यालय के अंग्रेजी विषय के अतिथि प्रोफेसर सरताज पर्ले पर काॅलेज की एक छात्रा द्वारा आपत्तिजनक मैसेज भेजने को लेकर छात्रा के भाई से विवाद हो गया है, बिगड़ते माहौल की सूचना प्राप्त होने पर देहात थाना को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस प्रोफेसर को थाना ले आई। आज बुधवार को मेरे द्वारा उच्च शिक्षा आयुक्त को आरोपी प्रोफेसर का अतिथि आमंत्रण निरस्त करने एवं दर्ज प्रकरण की सूचना दी गई है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रोफेसर द्वारा छात्रा के मोबाइल पर भेजे गए मैसेजों को देखा गया, जो कि आपत्तिजनक पाये गये। प्रोफेसर द्वारा छात्र के मोबाइल पर मैसेज किया गया कि तुम बहुत क्यूट हो, तुम मुझे पसंद हो, क्या मैं तुम्हारी मां का दामाद बन सकता हूं। प्राचार्य द्वारा एक शादीशुदा प्रोफेसर द्वारा फर्स्ट ईयर की छात्रा को इस तरह का मैसेज करना घोर आपत्तिजनक है। प्राचार्य बताया कि छात्राओं को समय-समय पर गुड टच बेड टच में अंतर के बारे में निरंतर बताया जाता है और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने को कहा है।
महिला स्टाफ का अभाव
आपको बता दें कि कॉलेज में कुल छात्राओं की संख्या 1822 है, जिसमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां पढ़ने आती हैं। कॉलेज में 28-29 की संख्या में स्टाफ है, टीचिंग स्टाफ में प्राचार्य सहित दो अन्य महिला प्रोफेसर हैं, इसके साथ ही नान टीचिंग में एक महिला क्लर्क व एक महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। ग़ौरतलब है कि लगभग 2000 की संख्या होने की बावजूद भी कन्या महाविद्यालय में अधिकतर स्टाफ पुरुष वर्ग का ही है, जबकि कन्या महाविद्यालय में महिलाओं का स्टाफ अधिक हो ऐसा छात्राओं के पालकों ने कहना है।
आरोपी प्रोफेसर जम्मू कश्मीर का मूूलनिवासी
फर्स्ट ईयर की छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज करने के आरोप में जेल गए अतिथि प्रोफेसर का पूरा नाम सरताज पर्ले पिता मंजूर अहमद पर्ले, उम्र 39 साल, मूल निवासी ग्राम सोनावाडी, जिला बाडीपोरा, जम्मू कश्मीर एवं वर्तमान निवासी गैलेक्सी प्लाजा इब्राहिमपुरा भोपाल है, जो कि अप्रैल 2025 से सुभद्रा शर्मा गर्ल्स कॉलेज में अतिथि विद्वान के पद पर पदस्थ है। लगभग 15 वर्षों से भोपाल में निवास करता है, ग्रेजुएशन श्रीनगर में किया है, पीजी इन इंग्लिश भोपाल से किया है, पीएचडी इन इंग्लिश बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल से किया है। भोपाल में पत्नी व दो बच्चों के साथ निवास करता है, माता-पिता जम्मू कश्मीर में रहते हैं। आरोपी दिनांक 7 सितंबर 25 से छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज व्हाट्सएप पर कर रहा था, मामले में छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध 276/25 धारा 74, 75 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक शुभम ठाकुर ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को कुछ माह पूर्व सार्थक ऐप पर भोपाल निवास से ही फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के मामले में निलंबित किया गया था। परंतु उक्त प्रोफेसर द्वारा उच्च न्यायालय से निलंबन आदेश निरस्त कराकर पुनः महाविद्यालय बहाल हुआ। छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि प्रोफेसर के मोबाइल की गहनता से जांच की जानी चाहिए ताकि अन्य छात्राओं के मोबाइल पर की जा रही चैटिंग की जानकारी मिल सकें और आरोपी द्वारा किए जा रहे लव जिहाद के षड्यंत्र का पर्दाफाश हो।