Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Asia Cup 2025: कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती बने सुर्याकुमार यादव, आँकड़े बताते हैं सच्चाई

By
On:

 

Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को होगा। इस बार सबकी निगाहें कप्तान सुर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर टिकी होंगी। टीम इंडिया पिछले एशिया कप की विजेता रही थी, ऐसे में अब सुर्या पर ट्रॉफी बचाने के साथ-साथ अपनी कप्तानी बचाने का भी दबाव रहेगा।

कप्तान बनने से पहले का सुर्या का रिकॉर्ड

सुर्याकुमार यादव को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का फुल-टाइम T20 कप्तान बनाया गया। उससे पहले उन्होंने 68 मैचों में 2340 रन बनाए थे। उनका औसत 43.33 और स्ट्राइक रेट 167.74 रहा। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 19 अर्धशतक जमाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन रहा। यही प्रदर्शन देखकर उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी।

कप्तान बनने के बाद बल्ले से फ्लॉप

कप्तानी संभालने के बाद सुर्या का बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आया है। अब तक खेले गए 15 मैचों में उन्होंने सिर्फ 258 रन बनाए हैं। उनका औसत गिरकर 18.42 हो गया है। न तो कोई शतक आया है और सिर्फ 2 अर्धशतक लगे हैं। साफ दिखता है कि कप्तानी का दबाव उनके खेल को प्रभावित कर रहा है। एशिया कप में उन्हें कप्तानी के साथ-साथ रन बनाकर आलोचकों को जवाब देना होगा।

कप्तान के तौर पर जीत का शानदार रिकॉर्ड

अगर सुर्या की कप्तानी रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अब तक 22 मैचों में से 17 जीत दिलाई हैं। सिर्फ 4 मुकाबले हारे और 1 मैच टाई रहा। यानी बतौर कप्तान उनकी जीत का प्रतिशत बेहतरीन है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी पर कोई सवाल नहीं उठता, लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का कारण है।

एशिया कप से जुड़ी बड़ी उम्मीदें

एशिया कप 2025 में भारत के पास खिताब बचाने का मौका है। फैंस चाहते हैं कि सुर्याकुमार यादव बल्ले से भी वही चमक दिखाएं, जो उन्होंने कप्तान बनने से पहले दिखाई थी। अगर वह रन बनाने में असफल रहे तो BCCI उनके स्थान पर किसी और कप्तान पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़िए:Vivo V40 5G Smartphone 2025: प्रीमियम लुक दमदार कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन

कप्तानी बचाने की होगी सबसे बड़ी चुनौती

फिलहाल सुर्याकुमार यादव के सामने दोहरी चुनौती है – टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाना और खुद रन बनाना। अगर एशिया कप 2025 में वह बड़ी पारी खेलते हैं और भारत को जीत दिलाते हैं, तो उनकी कप्तानी मजबूत होगी। लेकिन अगर उनका खराब फॉर्म जारी रहा तो उनकी कुर्सी खतरे में आ सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News