Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ईद मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस, नाराए तकबीर, अल्लाहु अकबर”नारों से गूंजा पूरा नगर

By
On:

ईद मिलादुन्नबी पर निकला भव्य जुलूस, नाराए तकबीर, अल्लाहु अकबर”नारों से गूंजा पूरा नगर
फोटो
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस बड़े ही उत्साह के साथ निकाला गया। हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस जुलूस में नगर का माहौल धार्मिक जोश और भाईचारे से सराबोर हो गया। जुलूस का शुभारंभ परेगांव रोड स्थित नूरानी मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद हुआ। बच्चों सहित मुस्लिम समाज के हजारों लोग इसमें शामिल हुए। जुलूस के दौरान “नाराए तकबीर, अल्लाहु अकबर” के नारो से पूरा नगर गूंज उठा। जुलूस में सजाई गई आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें मक्का-मदीना की झलक देखने को मिली, साथ ही अल्लाह मोहम्मद के नाम की भी झाकी बनाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग मार्ग के दोनों ओर खड़े रहे। नगरवासियों ने जुलूस में उमड़े जनसैलाब का स्वागत जगह-जगह पुष्प वर्षा कर और मिठाई वितरण कर किया। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों — बस स्टैंड, फव्वारा चौक, नागपुर नाका, गांधी चौक एवं इमामबाड़ा से होकर गुजरा। इन स्थानों पर समाज के लोगों और विभिन्न संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर जुलूस का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
ईद पर हुई विशेष साज सज्जा
ईद के अवसर पर नगर की नूरानी मस्जिद के पास, नागपुर नाका और गांधी वार्ड क्षेत्र में भी आकर्षक सजावट की गई, जिसने पूरे वातावरण को भव्यता प्रदान की। रोशनी और रंग-बिरंगी सजावट से क्षेत्र जगमगा उठा और उत्साह दोगुना हो गया। इस दौरान नगर पालिका और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और पुलिस बल लगातार जुलूस के साथ मौजूद रहा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जुलूस में आकर्षक मुस्लिम परिधानों में नजर आए बच्चे सभी का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। पारंपरिक परिधानों में सजे नन्हें-मुन्ने बच्चों ने जुलूस की शोभा को और भी बढ़ा दिया। धार्मिक उत्सव के इस अवसर पर नगर का वातावरण सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया। समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व हमें शांति, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News