Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का 1500वाँ जन्म दिवस आमला में धूमधाम से मनाया गया

By
On:

हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का 1500वाँ जन्म दिवस आमला में धूमधाम से मनाया गया

आमला। शुक्रवार को मुस्लिम समाज द्वारा हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का 1500वाँ जन्म दिवस बड़े जोश और उल्हास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशाल जुलूस सुबह 10 बजे जामा मस्जिद से शुरू हुआ, जो इतवारी चौक, ढीमर मोहल्ला, मुख्य मार्ग, पीर मंजिल, जनपद चौक, बस स्टैंड, मुंशी चौक, रेलवे कॉलोनी और हवाई अड्डा होते हुए बोडखी एयरफोर्स स्टेशन तक पहुँचा। वहाँ से पुनः लौटकर यह जुलूस दोपहर 2 बजे जामा मस्जिद में संपन्न हुआ।

जुलूस के मार्ग में जगह-जगह समाजजन और नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। मार्केट में व्यापारी संघ ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। नौजवान जहां डीजे की धुन पर झूमते नजर आए, वहीं नात-ए-पाक की गूंज से माहौल महक उठा

 

इस मौके पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और पूर्ण सहयोग रहा, जिसके लिए मुस्लिम समाज ने आभार व्यक्त किया। समापन पर जामा मस्जिद में दुआएं की गईं, जिसमें देश की तरक्की, अमन और चैन की अरज़ू की गई। तत्पश्चात समाजजनों के लिए सामूहिक भोजन का भी आयोजन हुआ।

जुलूस की अगुवाई जामा मस्जिद सदर जाहिद पटेल ने की। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा आमला, शाहिद पटेल, शेख आबिद, हाफिज एहसान, शोएब मेमन, जावेद मेमन, इजरायल शाह, शोएब फ़जलानी, तहरीम खान, जावेद लंघा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का 1500वाँ जन्म दिवस आमला में धूमधाम से मनाया गया”

  1. QQ88 tự hào là nhà cái cá cược trực tuyến dẫn đầu Châu Á, được thành lập từ năm 2015 và được cấp phép bởi PAGCOR, Curacao eGaming và MGA. Với phạm vi hoạt động rộng khắp thế giới, QQ88 mang đến cho hàng triệu người chơi một môi trường cá cược an toàn và minh bạch.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News