अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद: US कॉमर्स सेक्रेटरी ने दी भारत को चेतावनी, कहा- माफी मांगनी पड़ेगी,भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद लगातार गहराता जा रहा है। भारत ने अभी तक इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया है, लेकिन अमेरिका की ओर से बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर चिंता जताई और देर रात US कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने भारत पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आने वाले 1-2 महीनों में भारत माफी मांगने और बातचीत के लिए अमेरिका आएगा।
हॉवर्ड ने बताया भारत से क्यों नाराज़गी
कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि रूस और चीन ने भारत को BRICS समूह में मज़बूत आवाज़ दी है, जिसके चलते अमेरिका चिंतित है। उन्होंने दावा किया कि भारत अंततः अमेरिका से बातचीत करेगा और कहेगा कि “हमें खेद है।” लुटनिक का कहना है कि भारत समझौते के लिए ट्रंप के पास जाएगा।
ट्रंप तय करेंगे मोदी से रिश्ता
हॉवर्ड ने आगे कहा कि अब यह इस पर निर्भर करेगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी से किस तरह समझौता करते हैं। उन्होंने कहा कि “मोदी ट्रंप की टेबल पर आएंगे और तभी तय होगा कि रिश्ते किस दिशा में जाएंगे।”
BRICS को लेकर दी धमकी
अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी ने भारत को साफ चेतावनी दी कि उसे चुनना होगा—या तो अमेरिका का साथ दें या फिर रूस और चीन के साथ BRICS में गठबंधन करें। उन्होंने कहा कि भारत को डॉलर और अमेरिकी उपभोक्ताओं का समर्थन करना चाहिए, वरना उसे 50% टैरिफ चुकाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़िए:Redmi 15C हुआ लॉन्च: 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ सबसे किफायती स्मार्टफोन
टैरिफ विवाद पर अमेरिकी रुख
हॉवर्ड ने कहा कि भारत अगर अमेरिका का समर्थन करता है तो टैरिफ से बच सकता है, लेकिन अगर BRICS में रूस और चीन का पक्ष लिया तो हालात मुश्किल होंगे। अब देखना यह होगा कि भारत इस विवाद पर क्या कदम उठाता है और आने वाले महीनों में दोनों देशों के रिश्ते किस मोड़ पर पहुंचते हैं।