अभाविप और सरस्वती छात्र संघ ने पृथक पृथक दिए ज्ञापन
पीड़िता की सुरक्षा, सहायता स्कूल वाहनों की व्यवस्था सुधारने की मांग
दैनिक सांध्य खबरवाणी, विदिशा/गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव)। 2 सितंबर दिन मंगलवार को 5 वर्षीय मासूम के साथ दुराचार की घटना से पूरा शहर आक्रोशित है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं मां सरस्वती छात्र संघ ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को पृथक पृथक ज्ञापन देकर घटना पर तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए, विद्यालयों में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की जांच, वाहनों के परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट का परीक्षण करने, स्कूली वाहन चालकों का पुलिस वेरीफिकेशन करने, स्कूल वाहनों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने, वाहन चालकों के पहचान पत्र बनवाने, यूनिफॉर्म और पुलिस सत्यापन कराने की मांग करते हुए वाहन के अंदर हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 अंकित कराये जाने, पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्श (काउंसलिंग), मेडिकल फॉलोअप तथा गवाह संरक्षण प्रदान किया जाने की मांगकी है। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है कि समय रहते यदि ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने बाघ्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी।